चक्रवाती तूफ़ान मिचौंग का खौफ, तमिलनाडु की 26 ट्रेन और रद्द, वंदे भारत का आंशिक कैंसिलेशन
चक्रवाती तूफ़ान मिचौंग के वजह से आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के साथ साथ तमिलनाडु के चेन्नई में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। चेन्नई में लगातार वर्षा होने के कारण सड़क पर पानी भर गया है। यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। इस कारण से पहले ही पूरे भारत में 144 ट्रेन रद्द की जा चुकी है। इसके बाबजूद तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचने वाली या चेन्नई से खुलने वाली ट्रैने को कैंसिल करना पड़ गया है।
मिचौंग तूफान के वजह से 04/122023 को ये ट्रेन आंशिक रूप से हुई रद्द
1. 16128 गुरुवायूर चेन्नई एगमोर को आज विल्लुपुरम में आंशिक तौर पर कैंसिल कर दिया गया है।
2. 20666 तिरुनेलवेली चेन्नई एगमोर वंदे भारत एक्सप्रेस को चेंगलपट्ट तक ही जायेगी।
3. ट्रेन नंबर 20665 चेन्नई एगमोर से तिरुनेलवेली वंदे भारत को चेंगलपट से खोला जाएगा।
पूर्ण रूप से रद्द ट्रेन 0412/2023
1. Τ.ΝΟ. 16160 मंगलुर चेन्नसी एक्सप्रेस
2. 22154 सेलम चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस
3. Τ.ΝΟ. 12654 त्रिचि चेन्नई रॉकफॉर्ट एक्सप्रेस
4. 16866 तंजावुर चेन्नई उलवन एक्सप्रेस
5. 22658 नागरकोइल तामब्रम एक्सप्रेस
6. 16176 कारिकाल चेन्नई एक्सप्रेस
7. 12638 मदुरै चेन्नई पांडियन एक्सप्रेस
8. 16180 मनरगुद्दी चेन्नई एक्सप्रेस
9. 12662 पूदीगई एक्सप्रेस
10. 20636 कोलम चेन्नई एक्सप्रेस
11. 20692 नागरकोइल तामब्राम अंतोदया एक्सप्रेस
12. 12634 कन्याकुमारी चेन्नई एक्सप्रेस
13. 20684 (SCT TBM)
14. 12632 नेल्लाई एक्सप्रेस
15. 22662 सेतु एक्सप्रेस
16. 16752 रामेश्वरम चेन्नई एक्सप्रेस
17. 12694 पर्ल सिटी एक्सप्रेस
18. 12651 मदुरै निजामुद्दीन एक्सप्रेस
19. 16116 पांडिचेरी चेन्नई एक्सप्रेस
20. 20606 (TCN-MS)
21. 12606 पल्लवन एक्सप्रेस
22. 12636 वैगई एक्सप्रेस
23. 22676 त्रिचि चेन्नई एक्सप्रेस
24. 12664 त्रिचि हावड़ा एक्सप्रेस
25. 16128 गुरुवायूर एक्सप्रेस
26. 22672 तेजस एक्सप्रेस
No comments:
Post a Comment