Sunday 8 October 2023

पुरानी पेंशन बहाली हेतु पटना में 10 दिसंबर को पेंशन मानवाधिकार महारैली का आयोजन

  पुरानी पेंशन बहाली हेतु पटना में 10 दिसंबर को  पेंशन मानवाधिकार महारैली का आयोजन

 पटना(08.10.2023):- 01 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित सफल रैली के बाद  एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन हेतु प्रतिबद्ध संगठन)  की बिहार इकाई द्वारा आज राज्य नेतृत्व के आह्वान पर 10 दिसंबर 2023 को पटना में पेंशन मानवाधिकार  रैली के तैयारी की समीक्षा की गई। इस रैली में बिहार के विभिन्न विभागो से लगभग 01 लाख पेंशन  विहीन पदाधिकारी/ कर्मचारियों के भाग लेने की संभावना है । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


  इस अवसर पर बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि 10 दिसंबर 2023 को पटना में पुरानी पेंशन लागू करने की मांग के समर्थन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें राज्य और केंद्र के लाखों की संख्या में पेंशन विहीन साथियों के जुटने की संभावना है। इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है l श्री पांडे द्वारा बिहार के सभी सेवा, संगठनों से अपने सदस्यों के साथ इस रैली में भाग लेने का आह्वान किया गया।  

   प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा बताया गया कि हम लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं । इसी क्रम में 10 दिसंबर को पटना में पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु महा रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विशाल होने का अनुमान है । रैली की तैयारी आज से ही होने जा रही है । यदि सरकार द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो विवश होकर राज्य कर्मी आंदोलन के लिए प्रेरित होंगे और आगामी चुनाव में अपने बैलेट का प्रयोग करेंगे।



    प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि 'एक ही मिशन, पुरानी पेंशन' के तर्ज पर हम लोग तब तक संघर्ष करते रहेंगे, जब तक बिहार  में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा नहीं हो जाती। श्री तिवारी द्वारा सभी पेंशन विहीन साथियों से अनुरोध किया गया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है और इस आंदोलन के लिए अगले 02 महीने बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे । इसलिए हम सभी को पूरे मनोयोग से इस आंदोलन को समर्थन देते हुए पटना की रैली में भाग लेना चाहिए ।

    बैठक का संचालन श्री शशि कांत शशि, प्रदेश समन्वयक सह जिला सचिव भागलपुर द्वारा किया गया। उनके द्वारा यह अपील किया गया कि पेंशन महारैली  के विशाल आयोजन में सभी संघ/ कर्मीगण इस आंदोलन के सफल आयोजन हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान भी करें। साथ ही सभी जिले के सांडों एवं उनके प्रतिनिधियों से सामूहिक प्रयास करने का अनुरोध किया गया।

    आभासी बैठक में प्रदेश टीम के पदाधिकारियों, सभी संघों के प्रतिनिधि एवम् जिला टीम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment