Wednesday, 16 August 2023

स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर वीरता का परिचय देने वाले इन 07 (सात) पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मियों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया, अब बधाइयों का तांता

स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर वीरता का परिचय देने वाले इन 07 (सात) पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मियों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर वीरता का परिचय देने वाले 07 (सात) पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा 51-51 हजार रुपयों से पुरस्कृत किया गया है।
पुरस्कृत होने वाले पदाधिकारी और कर्मी हैं :-



(1) श्री अजीत कुमार, तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज सम्प्रति पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, पटना।

(2) श्री विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, विशेष कार्य बल, बिहार, पटना।

(3) श्री जगदानंद कुमार, पी0टी0सी0 / 150, जिला आसूचना इकाई, गया ।

( 4 ) श्री संतोष कुमार, जे0सी0 / 814, विशेष कार्य बल, बिहार, पटना ।

(5) श्री अजय कुमार, सिपाही / 413, जिला आसूचना इकाई, गया।

(6) सुश्री जुही कुमारी, सिपाही/ 679, वैशाली जिला बल ।

(7) श्रीमती शान्ति कुमारी, सिपाही / 233, वैशाली जिला बल ।


वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारियों कर्मियों को बिहार पुलिस की ओर से शुभकामनाएं दी जा रही है। ये सभी सात कर्मी अलग अलग बहादुरी का परिचय दे चुके हैइनके कार्य से जनता भी खुश है।

No comments:

Post a Comment