Wednesday, 9 August 2023

बिहार पुलिस के द्वारा "राज्यस्तरीय फोटो प्रतियोगिता" में आप भी भाग ले सकते हैं, मिलेगा पुरस्कार, जानें प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया..

 बिहार पुलिस के द्वारा "राज्यस्तरीय फोटो प्रतियोगिता" में आप भी भाग ले सकते हैं, मिलेगा पुरस्कार, जानें प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया..

बिहार पुलिस के द्वारा "राज्यस्तरीय फोटो प्रतियोगिता" आयोजित की जा रही है। इसमें बिहार के पुलिसकर्मी सहित सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया:-


1. अपने जिले के अन्तर्गत पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों का फोटो लेंI

2. 10-15 फोटोग्राफ्स गुगल ड्राइव/वन ड्राइव आदि ऑनलाइन स्टोरेज पर अपलोड करें।

3. अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल/पेज के माध्यम से उक्त ड्राइव का लिंक अपने नाम,पता एवं फोटो के साथ बिहार पुलिस के ईमेल pmc.phq-bih@gov.in पर भेजें।

4. सोशल मीडिया सेन्टर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके चयनित फ़ोटोग्राफ़ शेयर किए जाएंगे।

5. प्रतियोगिता के विजेता/विजेताओं को सम्बन्धित जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र/उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

प्रतियोगिता कार्यक्रम निम्नांकित अवधि में सम्पन्न कराया जायेगा :-

प्रतियोगिता की घोषणा - 10 अगस्त 2023.

प्रतियोगिता की अवधि - 10 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023.

अन्तिम तिथि - 25 अगस्त 2023.

मूल्यांकन की अवधि - 26 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023.

प्रतियोगिता का निर्णय और विजेताओं की घोषणा - 04 सितम्बर 2023.

प्रदर्शनी एवं पुरस्कार समारोह - 08 सितम्बर 2023.

👇इन्हें भी पढ़ें



No comments:

Post a Comment