अब रेल कर्मचारियों को आवेदन जमा करने से नही मिलेगी छुट्टी, ऑनलाइन करना होगा ये काम
अब रेलवे के सभी विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी के लिए आवेदन कागज पर लिखकर देने या रजिस्टर में एंट्री करने से नही मिलेगा। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन देना होगा। रेलवे ने प्रत्येक कर्मचारियों के लिए एक अलग से 6 अंकों का आईडी दे रखा है जिसे HRMS ID कहते हैं। जो कर्मचारी अभी तक HRMS एप नही download किए हैं वे गूगल के प्ले स्टोर से जाकर रेलवे HRMS download कर लें। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
जी हाँ। ये बात अब शत प्रतिशत सही सही हो चुका है। रेलवे स्टाफ अब अपना छुट्टी के साथ ही साथ सभी काम ऑनलाइन HRMS एप के जरिए ही करेंगे। चाहें वो यात्रा पास लेना हो या ट्रांसफर रिक्वेस्ट लगाना हो। वो सभी काम इसी ऐप के जरिए होगा। ऐसे तो फैमिली यात्रा पास ऑनलाइन ही पिछले 2 सालों से मिल रहा है। इंटर रेलवे ट्रांसफर या इंटर डिवीजन ट्रांसफर रिक्वेस्ट भी HRMS ऐप के जरिए ही ऑनलाइन हो रही है। अब एक दिन के लिए CL या LAP leave भी एचआरएमएस से ही एक्सेप्ट किया जा रहा है इसके लिए southern रेलवे ने नोटिफिकेशन निकालकर सबसे पहले इस प्रक्रिया पर अमल शुरू कर चुका है।
अगर आप HRMS के जरिए लीव लगाना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को अपनाना होगा।
1. सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर HRMS रेलवे एप डाउनलोड कर लें।
2. फिर ऐप को ओपन करके 6 अंकों का HRMS ID डालें जो अल्फावेट के कैपिटल लेटर में होगा।
3. अब अपना पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
4.ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर 5 अंकों का OTP आयेगा, जिसे डालकर वेरिफाई कर लें।
ये याद रखे की ये ओटीपी रात 12 बजे तक वैलिड रहता है।
5. अब ऐप में बाएं तरफ बहुत सा ऑप्शन मिलेगा, जिसमें Leave manegement को सेलेक्ट कर क्लिक करें।
6. फिर क्लिक ऑन न्यु लीव एप्लीकेशन पर जाएं।
7. फिर click on nature of leave पर क्लिक करें।
8. इसमें select nature of leave like CL, LAP, LHAP etc show करेगा।
9. अगर CL चाहिए तो CL select करें या LAP चाहिए तो LAP select करें।
10. Enter Leave from date....to Leave upto date...
11. Or Add another leave as per rule.
12. Select HQ leave permission Require
Yes or No
13. Ground On which leave applied में लीव का कारण लिखें।
14. अगर कोई Supporting D है तो अपलोड करें या रहने दें।
15. Next मिलेगा Forward Application to..
इसमें अपने TI, SMR, officer, SS etc जिसे आप एप्लीकेशन देना चाहते हैं, का HRMS ID या नाम खोजकर डालें।
16. अब एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
इस तरह से ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा।
फिर छुट्टी सैंक्शन होने पर आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा।
👇इन्हें भी पढ़ें
👉 PAN Card Holder Alert, आपका छोटी से भूल से लग सकता है 10,000 रुपया का जुर्माना...
👉 अगर आपसे पास कार है तो ये इंश्योरेंस आपके लिए फायदेमंद रहेगा, पढ़िए विस्तार से...
👉 रेलवे से बेडशीट चुराकर मुहार्रम की ताजिया बैठाई, जानें पूरा मामला
👉 नई पेंशन योजना में इतने है खामियाँ, पुरानी पेंशन की मांग हेतु घंटी बजाओं कार्यक्रम शुरू ..
No comments:
Post a Comment