Tuesday, 1 August 2023

नई पेंशन योजना में खामियाँ ही खामियाँ, पुरानी पेंशन की मांग हेतु घंटी बजाओं कार्यक्रम शुरू

पुरानी पेंशन की मांग हेतु घंटी बजाओं कार्यक्रम शुरू

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, बिहार के अध्यक्ष वरुण पांडेय एवम् महासचिव शशि भूषण कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर के द्वारा दिनांक 01.08. 2023 से 09.08.2023 तक सांसदों / विधायकों के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किया गए,जिसके तहत जनप्रतिनिधियों के आवास पर जाकर घंटी बजा कर उन्हें पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने हेतु स्मारित किया जायेगा तथा ज्ञापन दिया जायेगा। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


इसी क्रम में आज दिनांक 01.08.2023 को भागलपुर टीम द्वारा घंटी बजाओ कार्यक्रम के
तहत भागलपुर के विधायक श्री अजीत शर्मा को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। माननीय विधायक को बताया गया कि एनपीएस में कई खामियां हैं एवं यह बाजार पर आधारित है। इस योजना में पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। एनपीएस में राज्य सरकार और कर्मचारी दोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिहार जैसे विकासशील राज्य को प्रतिवर्ष भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। माननीय विधायक महोदय द्वारा टीम के द्वारा रखेंगे पक्ष को गंभीरता से सुना गया और उन्होंने आश्वासन दिया कि माननीय मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के संबंध में अवश्य अनुरोध करेंगे।



इसके साथ-साथ सुल्तानगंज प्रखंड,भागलपुर के एनएमओपीएस टीम के संरक्षक श्री विनोद कुमार सिंह एवं प्रखंड के कई कर्मियों द्वारा द्वारा भी वहां के स्थानीय विधायक श्री ललित नारायण मंडल जी को भी ज्ञापन देते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए अनुरोध किया गया। विधायक महोदय ने सभी कर्मचारियों की बात पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री महोदय विषय पुरानी पेंशन योजना के लिए अनुरोध करने का आश्वासन दिया। घंटी बजाओ कार्यक्रम में भागलपुर के जिला सचिव शशिकांत शशि के साथ अन्य कई विभागों के कर्मीगण शामिल हुए।

👇इन्हें भी पढ़ें

No comments:

Post a Comment