Sunday, 6 August 2023

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि अन्तर जिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि अन्तर जिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

भोजपुर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि भोजपुर पुलिस ने अंतर जिला वाहन गिरोह को पकड़कर हो रही चोरी की घटनाओं को पर्दाफाश कर दिया गया है और इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



उन्होंने बताया विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक- 04.08.2023 को 14:00 बजे अपराहन में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दर्जनों वाहन चोरी के कांड में संलिप्त अन्तर जिला वाहन चोर गिरोह नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वरूणा मुसहर टोली से मुजफ्फरपुर जाने वाली रोड तरफ जा रहा हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, चोरी की गई वाहन की बरामदगी एवं वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में 1. पु0अ0नि0 संजय कुमार सिन्हा, चरपोखरी थानाध्यक्ष थाना, 2. पु०अ०नि० शिवेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष सहार थाना, 3. पु0अ0नि0 राकेश कुमार, थानाध्यक्ष नारायणपुर थाना एवं तीनों थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। 
गठित टीम के द्वारा उक्त आसूचना वाले स्थलों पर रेड / छापामारी कर वाहन चोरी गिरोह में शामिल 04 अभियुक्त को चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले 01 आल्टो कार एवं नारायणपुर थाना कांड सं0-74 /23, दिनांक- 28.07.2023, धारा-379 भा० द०वि० में चोरी की गई 01 पीकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। गठित टीम के द्वारा पकड़ाये गये उक्त चारों अभियुक्तों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में इनलोगों के निशानदेही पर सहार थाना कांड सं0-123/23, दिनांक-29.07.2023 धारा-379 भा0द0वि0 में चोरी की गई 01 पीकअप वाहन को ग्राम फतेहपुर, थाना संदेश से बरामद किया गया तथा इनके साथ 01 और अभियुक्त प्रिंस कुमार उर्फ बिट्टु पे०-जवाहीर महतो, सा०-फतेहपुर, थाना - संदेश, जिला-भोजपुर की गिरफ्तारी भी की गई। प्रिंस कुमार के निशानदेही पर चरपोखरी थाना कांड सं0-147/ 23, दिनांक- 26.07.2023, धारा-379 भा0द0वि0 में चोरी की गई 01 पीकअप वाहन को बरामद किया गया हैं।




बरामदगी:-

(i) पीकअप वाहन-02

(ii) बोलेरो-01 (iii) ऑल्टो कार - 01

(iv) एन्ड्रायड मोबाईल-05

गिरफ्तारी:-

(i) सुधीर कुमार, पे०- कैलास पति सिंह, सा०-जमीरा, थाना-मुफसिल, जिला- भोजपुर (ii) प्रिंस कुमार उर्फ बिट्टु, पे०-जवाहीर महतो, सा०-फतेहपुर, थाना-संदेश, जिला-भोजपुर (iii) गोलू शर्मा उर्फ बाबा, पे०- राजचन्दन शर्मा, सा० नरबीरपुर, थाना-चौदी, जिला-भोजपुर (iv) शिवजी कुमार, पेo - जयप्रकाश सिंह, सा०- अगिऑव, थाना गडहनी, जिला- भोजपुर (v) ज्योति कुमार, पे०- अशोक साव, सा० चन्डी, थाना-चन्डी, जिला-नालंदा।

👇इन्हें भी पढ़ें




No comments:

Post a Comment