Post UPDATE 03/062023
पश्चिम बंगाल के शालीमार से चलकर चेन्नई सेंट्रल जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस उड़ीसा के बालासोर सेे 25 km आगे बहनागा बाजार रेलवेे स्टेशन पर मालगाड़ी से टकरा गई है इस टक्कर होने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के 15 बोगी पटरी से उतर गए हैं। उसी स्टेशन पर एक अन्य ट्रेन 12864 बैंगलोर हावड़ा एक्सप्रेस भी पटरी से उतर गई है। यह समाचार www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।
ओडिसा में राजकीय शोक का ऐलान
मौके पर एनडीआरएफ के 3 टीमों और SDRF की 4 टीमें अपना कमान संभाल लिया है। ऐसे सरकारी सूत्रों के अनुसार 115 एंबुलेंस भी वहां पर मौजूद है। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगा दी गई है। बालासोर के आसपास के सभी अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है। घायलों को निकालकर एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। लेकिन अभी भी बोगियों में लोगों की फसें होने की संभावना है। बालासोर मेडिकल कॉलेज से चिकित्सकों का टीम भेजा गया है। रेलमंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है।
रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है।
Howrah Helpline Number: 033-26382217
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान।
गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख
यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शालीमार से दोपहर 3:30 पर चली थी । आज शाम 6:50 पर ओडिशा के बालासोर से 25 किलोमीटर दूर बहंनागा बाजार नामक स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया । मीडिया सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 238 से बढ़कर 280 हो गया है। तथा घायलों की संख्या 900 के आसपास है। रात के समय प्रशासन को यात्रियों को निकालने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे एनडीआरएफ के टीम भी पहुंच गई है। राहत और बचाव का काम जारी है।
मौके पर एनडीआरएफ के 3 टीमों और SDRF की 4 टीमें अपना कमान संभाल लिया है। ऐसे सरकारी सूत्रों के अनुसार 115 एंबुलेंस भी वहां पर मौजूद है। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगा दी गई है। बालासोर के आसपास के सभी अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है। घायलों को निकालकर एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। लेकिन अभी भी बोगियों में लोगों की फसें होने की संभावना है। बालासोर मेडिकल कॉलेज से चिकित्सकों का टीम भेजा गया है। रेलमंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है।
रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है।
Derailment of 12841 Shalimar - Chennai Coromandel Express
Southern railway helpline number - 044 25354772
04425330952
Southern railway helpline number - 044 25354772
04425330952
Howrah Helpline Number: 033-26382217
Kharagpur Helpline Number: 8972073925 & 9332392339
Balasore Helpline Number: 8249591559 & 7978418322
Shalimar Helpline Number: 9903370746
(Source: South Eastern Railway)
Help Line numbers set up by SCR in connection with derailment in Balasore-Bhadrak section of Kharagpur Division
1. SCR Hqrs : 040-27788516
2. Vijayawada : 0866-2576924
3. Rajahmundry: 0883-2420541
4. Renigunta : 9949198414.
5. Tirupati: 7815915571
6. Nellore: 0861-2342028
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दुख की घड़ी में संतप्त परिवारों के साथ हूं। घटनास्थल पर बचाव कर जा रही है घायलों की हर संभव मदद की जा रही है।
दुखद
ReplyDelete