Monday 12 June 2023

भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुछ अधिकारियों का विभाग बदला, जानें कौन कहां गए।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के कुछ अधिकारियों को इधर से उधर स्थानांतरण किया गया, कुछ का बदला विभाग

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर 11 जून 2023 को भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुछ अधिकारियों को इधर से उधर स्थानांतरण किया है।

इसी के आलोक में श्री के. सेंथिल कुमार, भा०प्र०से० (बी एच : 1996), सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित गया है।

श्री अभय कुमार सिंह, भा०प्र०से० (बी एच 2004) सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार, पटना ( अतिरिक्त प्रभार-प्रबंध निदेशक, कम्फेड, पटना) अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

श्री प्रभाकर, भा०प्र० से० (एस. के. 2007). प्रबंध निदेशक, नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना ( अतिरिक्त प्रभार- प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य संचरण कंपनी लिमिटेड, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।

श्री शीर्षत कपिल अशोक, भा०प्र०से० (बी एच 2011), महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं, बिहार, पटना ( अतिरिक्त प्रभार-अपर सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना) अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड, पटना के भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

श्री मिथिलेश मिश्र, भा०प्र० से० (बी एच :2011), अपर सचिव, वित्त विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड, पटना/ मुख्य महाप्रबंधक, बिहार विकास मिशन, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, मध्याहन भोजन, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।

श्री आनन्द शर्मा, भा०प्र० से० (बी एच 2013). निदेशक, पंचायती राज, बिहार, पटना अगले आदेश तक अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह श्री आदित्य प्रकाश,
भा०प्र०से० (बी एच 2014) अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।

श्री प्रकाश अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य संचरण कंपनी लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

श्री विवेक रंजन मैत्रेय भा०प्र०से० (बी एच 2017). निदेशक हस्तकरघा एवं रेशम, बिहार, पटना अगले आदेश तक संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

No comments:

Post a Comment