Friday, 9 June 2023

BIHAR TEACHER Vacancy 2023 बिहार शिक्षक भर्ती शुरू, Apply Online here

BIHAR TEACHER Vacancy 2023 बिहार शिक्षक भर्ती शुरू, Apply Online here
बिहार सरकार ने इस बार 1,70461 शिक्षकों की बहाली हेतु बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से परीक्षा लेकर भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए आयोग ने विज्ञापन संख्या 26/2023 के अंतर्गत शिक्षा विभाग में खाली पड़े 1,70,461 पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिकों से बिहित प्रपत्र में online आवेदन आमंत्रित किया है।  यह समाचार www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।



आवेदन भरने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। 
आवेदन प्रारंभ तिथि 15/06/2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 12/07/2023 है।

कुल रिक्तियां - 1,70,461

प्राथमिक शिक्षक - 79,943

माध्यमिक शिक्षक - 39,916

उच्चतर माध्यमिक शिक्षक - 57,602

न्यूनतम योग्यता

50% अंकों के साथ BA, Bsc या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही B.ed, CTET, STET पास होना चाहिए।

न्यूनतम उम्र - 21 वर्ष

Examination Fee

Genral/OBC - Rs950/-

SC/ST - Rs 400/-

आवेदन करने के पूर्व युवकों को सलाह दी जाती है कि अपनी योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र अपने साथ रख लें। इसके लिए आपको निम्नलिखित documents की जरूरत पड़ सकता है।

1. हाल का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो स्कैन करने के लिए।

2. हस्ताक्षर एवम अंगूठा का निशान अपलोड करने के लिए।

3. आधार कार्ड

4. वैलिड मोबाइल नंबर OTP के लिए।

5. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र भी रख लें, फॉर्म भरते समय आवश्यकता होगी।

6. ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद एक प्रिंट आउट ले लें।

No comments:

Post a Comment