आगामी पेंशन सत्याग्रह यात्रा हेतु समीक्षा बैठक
पटना। शनिवार 13.03.2023 को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम एक पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन, बिहार के तत्वावधान में राज्य कार्यकारिणी की एक बैठक आज स्थानीय सहकारिता संघ कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें एनएमओपीएस के राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Pension satyagrah yatra samiksha meeting
बैठक में मुख्य रूप से पेंशन सत्याग्रह यात्रा के संबंध में निर्णय लिया गया जो दिनांक 1 जून 2023 से भितिहरवा, बेतिया से प्रारंभ होकर 4 जून 2023 को सिताबदियारा, सारण में संपन्न होगी। इस यात्रा का नेतृत्व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु द्वारा किया जाएगा और इसमें बिहार राज्य के सभी एनपीएस कर्मी शामिल होंगे। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
बैठक में पेंशन सत्याग्रह यात्रा के पूरे प्रदेश के लिए रूट चार्ट तय किया गया और यह निर्णय लिया गया कि इस यात्रा में सहयोग हेतु बिहार राज्य में कार्यरत सभी सेवा संघ से अपील किया जाएगा।
बैठक के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस बिहार सरकार के समक्ष लगातार अपनी मांगे रख रहा है तथा राजस्थान, छत्तीसगढ़ झारखंड हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब में पुरानी पेंशन लागू होने से एनएमओपीएस के सदस्यों का उत्साह चरम पर है और पूरे बिहार के एनपीएस कर्मी पेंशन सत्याग्रह यात्रा की तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए तैयार हैं।
प्रदेश महासचिव श्री शशि भूषण कुमार द्वारा बैठक की शुरुआत में सभी सदस्यों को कर्नाटक में पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता साफ होने के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा कर्नाटक में पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता साफ होने पर उम्मीद जताया गया कि बिहार की संवेदनशील सरकार भी अपने चुनावी वादे को याद करते हुए शीघ्र ही बिहार में पुरानी पेंशन लागू करने के संबंध में कार्रवाई करेगी अन्यथा की स्थिति में एनएमओपीएस का संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक को मुख्य रूप से पटना जिला सचिव -सह - तिरहुत प्रमंडल प्रभारी राजेश भगत, मीडिया प्रभारी( उर्दू) मो नसरुल्ला, सहकारिता सेवा संघ से अमृतेश कुमार तथा राहुल कुमार इत्यादि द्वारा संबोधित किया गया।
👇इन्हें भी पढ़ें
👉बागेश्वर धाम सरकार पटना पहुंचें। सांसद ने कार चला पहुंचाया होटल, केंद्रीय मंत्री हाथ जोड़ हुए नतमस्तक....
No comments:
Post a Comment