कृषि समन्वयक हुए सेवानिवृत, सम्मानित कर दी गई विदाई
बिहार सरकार के कृषि विभाग में कार्यरत कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम के सेवानिवृति के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के ई-किसान भवन में किया गया।
कृषि समन्वयक श्री सत्येन्द्र नारायण गौतम जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के पूर्वी सह पश्चिमी सरेन के कृषि समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे थे। ये सेवानिवृत 30 अप्रैल 2023 हो गए थे। उनकी विदाई समारोह का आयोजन आज इ किसान भवन मखदुमपुर में किया गया । ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
इस विदाई समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेश्वर मांझी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सहायक तकनीक प्रबंधक के साथ सभी कृषि समन्वयक, सभी किसान सलाहकार उपस्थित होकर उनके कार्यों की सराहना की। प्रखंड विकास पदाधिकारी उनके कार्यों के प्रशंसा करते करते हुए कहें कि श्री गौतम को अपने क्षेत्र में सुचारू ढंग से कार्य करने में महारत हासिल है। इन्हें कृषि विभाग के अलावा अन्य काम भी दे देने पर मना नहीं करते थे कि ये काम हम नहीं करेंगे। वह भी समय से पहले कार्य कर देते थे। चाहे आपदा विभाग का कार्य हो या पशुपालन विभाग का या गणना का कार्य हो। ये सबसे पहले काम समाप्त करके दे देते थे। आज हम लोग के बीच सेवानिवृत् हो गए हैं। इनसे अनुरोध है कि समय-समय पर अपना कीमती वक्त दूरभाष द्वारा या अन्य माध्यम से सभी लोगों को मार्गदर्शन करते रहेंगे।
कृषि विभाग में कार्यरत किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार ने बताएं कि इन्होंने साढ़े पांच वर्ष तक हमारे साथ कार्य किए। जिसमें इनका अनुभव और मार्गदर्शन काफी सराहनीय रहा। किसान के बीच में जितना इन्होंने कार्य किए हैं वह भी सराहनीय है। विदाई समारोह में सभी की आंखें नम हो गई ।
अन्त में अपने विदाई समारोह में श्री सत्येन्द्र नारायण गौतम जी ने विभाग एवम कार्यालय के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करते हुए सभी अधिकारियों और अपने साथ काम करने वाले सहयोगियों पर आभार प्रकट करते हुए कार्यालय की प्रतिष्ठा के अनुसार सदैव ईमानदारी , लगन एवम अनुशासन से कार्य करने का सुझाव दिया। इस मौके पर राघवेंद्र कुमार, पंकज कुमार, पूजा कुमारी , मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार इत्यादि लोग भी उपस्थित रहे।
👉 इन्हें भी पढ़ें
👉 Amazon Great Summer Sale starts, कस्टमर्स को मिल रहा काफी डिस्काउंट...
👉 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का फॉर्म यहां भरें। जानें eligibility criteria, Age, fee, exam process और बहुत कुछ ..
👉 हैनिमैन जयंती के अवसर पर सर्वोत्कृष्ट इलाज करने वाले डॉक्टर को पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री...
👉 बिहार मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा 14 मई को, एडमिट कार्ड यहां डाउनलोड करें, 8853 आवेदन हुए रद्द। देखें लिस्ट...
No comments:
Post a Comment