Saturday, 8 April 2023

भारतीय प्रशानिक सेवा के बिहार कैडर के पदाधिकारियों का स्थानांतरण, पढ़ें कौन किधर गए

भारतीय प्रशानिक सेवा के बिहार कैडर के पदाधिकारियों का स्थानांतरण
बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने आज 8 अप्रैल को एक अधिसूचना जारी कर अपने कुछ पदाधिकारियों को स्थानांतरण किया है जो निम्न प्रकार है। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


1. श्री विनोद सिंह गुंजियाल, भा०प्र०से0 (2007) सचिव, लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

श्री गुंजियाल अगले आदेश तक विशेष कार्य पदाधिकारी, बिपार्ड, पटना निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।


2. श्री बी0 कार्तिकेय धनजी, भा0प्र0से0 (2008) निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त, बिहार, पटना ( अतिरिक्त प्रभार-प्रबंध निदेशक, बिवरेज कॉरपोरेशन/ विशेष कार्य पदाधिकारी, बिपार्ड) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

श्री धनजी अगले आदेश तक राज्य परिवहन आयुक्त, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

3. श्री संजय कुमार उपाध्याय, भा०प्र०से० (2008), नगर आयुक्त, सारण, छपरा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

4. श्रीमती सीमा त्रिपाठी, भा०प्र०से0 (2009), राज्य परिवहन आयुक्त, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

5. श्री कंवल तनुज, भा०प्र०से० (2010) प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना (अतिरिक्त प्रभार- विशेष सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

6. श्री राम शंकर भा०प्र०सेवा (2010), संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, शिवहर के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया: संहिता, 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा 20 के तहत उन्हें शिवहर जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

7. श्री दिनेश कुमार राय, भा०प्र०से0 (2010) संयुक्त सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें पश्चिम चम्पारण, बेतिया जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

8. श्री अरुण कुमार ठाकुर भा०प्र०सेवा (2010) निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

9. श्री शीर्षत कपिल अशोक, भा०प्र०से० (2011) समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी (अतिरिक्त प्रभार बन्दोबस्त पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं गृह विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

श्री शीर्षत कपिल अशोक अगले आदेश तक अपर सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

10. श्री आलोक रंजन घोष, भा०प्र०से0 (2011) समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी खगड़िया को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, कृषि, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

11. श्री उदयन मिश्रा भा०प्र०सं० (2011) समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, कटिहार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है। श्री मिश्रा अगले आदेश तक अपर सचिव, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

12. श्री कुन्दन कुमार भाoप्रoसे० (2012). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी पूर्णिया के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें पूर्णिया जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

13. श्री राजेश मीणा, भा0प्र0से0 (2012) समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा (अतिरिक्त प्रभार बन्दोबस्त पदाधिकारी, सारण, छपरा) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

14. श्री नवदीप शुक्ला, भा०प्र०से0 (2013). समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, कैमूर, भभुआ (अतिरिक्त प्रभार- बन्दोबस्त पदाधिकारी, कैमूर, भभुआ) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, पशुपालन, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

15. श्री आनन्द शर्मा, भा0प्र0से0 (2013) समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सहरसा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, पंचायती राज, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

16. श्री आदित्य प्रकाश भा०प्र०से0 (2014). निदेशक, कृषि, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

17. श्री अमित कुमार पाण्डेय, भाoप्रoसे0 (2014). समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सिवान (अतिरिक्त प्रभार- बन्दोबस्त पदाधिकारी, सिवान) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी खगड़िया के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें खगड़िया जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

18. श्री सौरभ जोरवाल, भा०प्र०से० (2014), समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद (अतिरिक्त प्रभार- बन्दोबस्त पदाधिकारी, औरंगाबाद) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

श्री जोरवाल अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

19. श्री श्याम बिहारी मीणा, भा०प्र०से0 (2014) समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, मधेपुरा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

श्री मीणा अगले आदेश तक निदेशक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

20. श्री सुहर्ष भगत, भा०प्र०से0 (2015), समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, पूर्णिया को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें औरंगाबाद जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

श्री भगत अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, औरंगाबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

21. श्री अमन समीर, भा०प्र०से0 (2015) समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, बक्सर (अतिरिक्त प्रभार- बन्दोबस्त पदाधिकारी, बक्सर) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें सारण, छपरा जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

श्री समीर अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, सारण, छपरा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

22. श्री सावन कुमार, भा०प्र०से० (2015), समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, शेखपुरा को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, कैमूर, भभुआ के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2 1974) की धारा 20 के तहत उन्हें कैमूर, भभुआ जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

श्री कुमार अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, कैमूर, भभुआ के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

23. श्रीमती जे० प्रियदर्शिनी, भा०प्र० से० (2015). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, अरवल को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 ( एक्ट 2. 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें शेखपुरा जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

24. श्रीमती वर्षा सिंह, भा०प्र०से0 (2016), संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, अरवल के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें अरवल जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

25. श्री मुकुल कुमार गुप्ता, भा०प्र0से0 (2016), समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, शिवहर को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सिवान के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें सिवान जिला का जिला नियुक्त किया जाता है।

श्री गुप्ता अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, सिवान के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

26. श्री रवि प्रकाश, भा०प्र०से0 (2016), निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी कटिहार के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें कटिहार जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

27. श्री अंशुल अग्रवाल, भा०प्र० से० (2016), संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना ( अतिरिक्त प्रभार - परियोजना निदेशक, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी, पटना / अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, पटना) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, बक्सर के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें बक्सर जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

श्री अग्रवाल अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, बक्सर के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

28. श्री विजय प्रकाश मीणा, भा०प्र० से० (2016). निदेशक, पशुपालन, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, मधेपुरा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें मधेपुरा जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

29. श्री वैभव चौधरी, भा०प्र० से० (2016). निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सहरसा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें सहरसा जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

30. श्रीमती अलंकृता पांडे, भा०प्र० से० (2016). (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को अगले आदेश तक संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

श्रीमती पांडे अगले आदेश तक परियोजना निदेशक, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी, पटना / अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, पटना/ कार्यपालक निदेशक, बिहार राज्य महिला विकास निगम, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।

31. श्री सुमित कुमार, भा०प्र० से० (2019). अनुमण्डल पदाधिकारी, महनार, वैशाली को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर आयुक्त, सारण, छपरा के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

32. सुश्री प्रीति भा०प्र० से० (2019), अनुमण्डल पदाधिकारी, बांका को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त, सीतामढ़ी के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

33. श्री यतेन्द्र कुमार पाल, भा०प्र0से0 (2019). अनुमण्डल पदाधिकारी, मुंगेर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर आयुक्त, रोहतास, सासाराम के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

34. श्री स्पर्श गुप्ता, भा०प्र०से0 (2019 ) अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त. किशनगंज के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

35. श्रीमती प्रियंका रानी, भा०प्र० से० (2019). (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त, सारण, छपरा के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

36. श्री नन्द किशोर भारतीय वन सेवा (2006). विशेष सचिव सहकारिता विभाग, बिहार, पटना ( अतिरिक्त प्रभार-प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम लिमिटेड, पटना) अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

37. श्री अभिषेक कुमार, भारतीय वन सेवा 2016) (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को अगले आदेश तक निदेशक, उद्यान, बिहार, पटना पद पर पदस्थापित किया जाता है।

बिहार राज्यपाल के आदेश से यह स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।

👇इन्हें भी पढ़ें

👉 आगामी 16 अप्रैल को पेंशन संवैधानिक मार्च हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन




No comments:

Post a Comment