भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक दर्जन अधिकारी का इधर से उधर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुछ पदाधिकारियों को इधर से उधर स्थानांतरित किया है तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
इस अधिसूचना के तहत श्री विवेक कुमार सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा 1989 बैच के अधिकारी हैं और अभी विकास आयुक्त के पद पर हैं इनको अगले आदेश तक अध्यक्ष सदस्य राजस्व परिषद बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
श्रीमती बंदना किनी भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 1989 अध्यक्ष सदस्य राजस्व परिषद बिहार पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
श्री संजीव हंस भारतीय प्रशासनिक सेवा 1997 बैच के अधिकारी जो ऊर्जा विभाग में, प्रधान सचिव, अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में है उनको अगले आदेश तक प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पटना के अतिरिक्त भी दिया गया है।
श्री जितेंद्र श्रीवास्तव भारतीय प्रशासनिक सेवा 2000 बैच के सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार के साथ अतिरिक्त प्रभार (सचिव, गृह विभाग बिहार, पटना/ महानिरीक्षक कारागार सेवाएं) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव गृह विभाग बिहार पटना में स्थानांतरित किया गया है ।
श्री जितेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव अगले आदेश तक महा निरीक्षक, कारा सुधार सेवाएं, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी श्री गोपाल मीणा, विशेष सचिव, लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना (सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के तहत सचिव स्तर में पदोन्नति की गई है!) को स्थानांतरित करते हुए प्रभार ग्रहण किए जाने की तिथि से अगले आदेश तक आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी श्री मनीष कुमार आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल को अतिरिक्त प्रभार, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाता है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी श्री जय सिंह, निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप बिहार को पदोन्नति करते हुए सचिव स्तर में स्थानांतरित करते हुए अधिसूचित आलोच्य पद का प्रभार लिए जाने से अगले आदेश तक के सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
👇 इन्हें भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment