Saturday, 24 December 2022

बिन बुलाए विदेशी कपल ने ' कमरिया करे लपालप' गाने पर बाराती संग शादी में किया जबरदस्त डांस , देखें वीडियो

बिन बुलाए विदेशी कपल ने 'कमरिया करे लपालप'  गाने पर बाराती संग शादी में जबरदस्त डांस किया, देखें वीडियो  

एक विदेशी कपल आगरा में हो रहे एक शादी में शामिल होकर ' कमरिया करे लपालप' गाने पर जमकर डांस किया।



जी हां, यह समाचार बिल्कुल सच है । दरअसल www.operafast.com के हवाले से सोशल मीडिया पर एक विदेशी कपल का वीडियो वायरल होने की खबर मिली है। यह कपल भारत का नहीं बल्कि यूरोप का रहने वाला है। यह दोनों पति पत्नी है और भारत भ्रमण पर आए हुए है।

इसी सिलसिले में आगरा के एक होटल में ठहरे हुए थे। जहां इन्हें एक शादी समारोह होते दिखा । बस फिर क्या था, इन्होंने फटाफट पहना साड़ी और कुर्ता और फिर चल दिए बिन बुलाए बारात में शामिल होने।



जी हां यह खबर बिलकुल सौ फीसदी सच है कि एक विदेशी कपल आगरा में बिन बुलाए किसी अनजान शख्स के शादी में शामिल हो गए। शादी में जाने से पूर्व में उन्होंने खास मेकअप कराया। साड़ी और कुर्ता पहना और बारातियों के साथ शामिल होकर भोजपुरी गाना " कमरिया करे लापा लाप" गाने पर जबरदस्त डांस किया। उसके बाद जयमाला होते दिखा। जयमाला के बाद सभी बारातियों के साथ खाने का भी लुफ्त उठाया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। विदेशी कपल ने शुरुआत में बताया कि वे दोनों भारतीय दुल्हन मानसी और अमन की शादी में शामिल होने जा रहे हैं। शादी के लिए विदेशी कपल फिलिप्स ने कुर्ता तो वहीं उनकी पत्नी मोनिका ने साड़ी पहनी थी।



वीडियो शेयर करते हुए फिलिप्स ने बताया कि शादी समारोह में मुख्य द्वार पर उपस्थित उन्होंने मैनेजर से शादी में शामिल होने के लिए पूछा तो मैनेजर ने हामी भर दी । इसके बाद यह दोनों कपल दूल्हे के पिता से भी मिले।

उन्होंने बताया कि शादी में उनके पिता ने हमें अपने परिवार के तरह व्यवहार किया और बार बार उन लोगों ने खाने पीने के लिए पूछा और हमें अच्छा ध्यान रखा। फ्लिप मोनिका दूल्हे से भी मुलाकात किया साथ में फोटो भी खिंचवाया। बारातियों के साथ-साथ इन विदेशी कपल ने खाने का खूब लुफ्त उठाया । कपल ने दूल्हे के साथ भी डांस किया। फिर जयमाला सेशन के समय दुल्हन के साथ फोटो भी क्लिक करवाया उसके बाद इन लोगों ने दोबारा खाने का दोस्त उठाया । साथ ही खाने का इन्होंने तारीफ भी बहुत की।
👇Video यहां देखें



विदेशी कपल ने शादी समारोह के प्रशंसा करते हुए कहा की पूरे शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाया। लेकिन फिर भी मुझे यहां के लोग बहुत अच्छे लगे। हम कह सकते हैं कि यहां बिना इनविटेशन के भी आप किसी की शादी में शामिल हो सकते हैं। हम लोगों को लगा जैसे हमारी किसी फैमिली मेंबर की शादी थी। हम लोगों से खाने के लिए लोगों ने बार-बार पूछा। हमने बहुत मस्ती की । यहां के लोग बहुत अच्छे होते हैं। फिल्प्स ने बताया कि आपको भी इंडियन शादी में शामिल होने का मौका मिलता है तो जरूर शामिल होइए क्योंकि यह अनुभव आपको जीवन भर साथ रहेगा।

👇इन्हें भी पढ़ें




No comments:

Post a Comment