Friday, 23 December 2022

टेहटा में किसान खेत कार्यशाला का आयोजन


टेहटा में किसान खेत कार्यशाला का आयोजन

आज गुरुवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पटना स्थित केंद्रीय एकीकृत प्रबंधक केंद्र नासिक के द्वारा जहानाबाद जिले के प्रखंड मखदुमपुर ग्राम पंचायत पूर्वी सरेन के टेहटा ग्राम में किसान खेत पाठशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो कि 14 सप्ताह तक खेती-बाड़ी में कीट व्याधियों के प्रबंध से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम है । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं। 


     इससे पिछले सप्ताह में केंद्रीय एकीकृत नासिक प्रबंधन केंद्र के श्री कुलदीप कुमार सहायक वनस्पति अधिकारी ने आईपीएल की विस्तृत जानकारी दी जिसमें व्यवहारिक विधि, यांत्रिक विधि, जैविक विधि एवं रासायनिक विधि के प्रयोग से खेतों में किसी भी फसल में कीट व्याधियों का प्रकोप बहुत कम किया जा सकता है । इसी क्रम में फसलों उत्पादन चक्र पद्धति में पाया जाने वाला कीटों में कई ऐसे कीट होते हैं जो फसलों के उत्पादन में सहायता करते हैं। इसी सिलसिले में उपस्थित पदाधिकारियों ने मित्र कीट के बारे में बताया गया । मित्र कीट की उपयोगिता एवं उनका स्थिति नियंत्रण में योगदान के बारे में चर्चा किया गया। 



इस कार्यशाला में सहायक वनस्पति अधिकारी रवीन्द्र प्रसाद ,कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम ,किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार ने किसानों को खेत में ले जाकर विभिन्न प्रकार के मित्र कीट एवं शत्रु कीट की पहचान कराई। इस कार्यालय द्वारा ऐसा कार्यक्रम गया जिला के चाकन के नवगढ़ ग्राम में भी चलाया जा रहा है। किसान मुन्ना प्रसाद, विक्की कुमारी, अनिता कुमारी, कृष्णा प्रसाद, संजय जी, सुधांशु कुमार एवं सैकड़ों किसान उपस्थित थे ।

👇इन्हें भी पढ़ें



No comments:

Post a Comment