नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, बिहार का एक शिष्टमंडल आज शनिवार को श्री मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष बिहार कांग्रेस से शिष्टाचार मुलाकात किया । मुलाकात के दौरान श्री झा से अनुरोध किया गया कि कांग्रेस की जहां-जहां सरकार है,वहां-वहां पुरानी पेंशन लागू कर दिया गया है । अब बिहार में भी समय आ गया है कि पुरानी पेंशन लागू किया जाए। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि बिहार सरकार के संज्ञान में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लाया जाएगा। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़़ रहे हैं।
बातचीत के दरम्यान श्री झा को बताया गया कि जो भी एनपीएस आच्छादित सेवा कर्मी सेवानिवृत हो रहे हैं उन्हें काफी कम पेंशन निर्धारित किया जा रहा है जिससे उन्हें जीवन यापन करने में और सम्मान पूर्वक जीने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पाण्डेय ने अनुरोध करते हुए कहा कि राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड की तरह ही नई पेंशन को हटाकर पुरानी पेंशन को लागू करें।
जैसा कि आप जानते है कि पुरानी पेंशन पहले से ही पश्चिम बंगाल और केरल में राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को दे रही है। अब राजस्थान, छतीशगढ़ और झारखंड में भी राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की तैयारी कर चुकी है।
मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, वरुण पांडेय, प्रदेश महासचिव, शशिभूषण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, संजीव तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी, सूरज कुमार, बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव नीरज मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहें।
👇 इन्हें भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment