Saturday, 5 November 2022

आत्म निर्भर गांव बनाने के लिए बैठक शुरू, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा....


आत्म निर्भर गांव बनाने के लिए बैठक शुरू, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा....

जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के पश्चिमी सरेन पंचायत मे एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह ग्राम सभा का आयोजन भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के उस पत्र के आलोक में किया गया जिसके अनुसार पंचायत के तीनों स्थल पर सामाजिक एवं आर्थिक विकास का दृष्टिकोण रखते हुए समयबद्ध कार्यक्रम ग्राम पंचायत के समावेशी विकास हेतु आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए किया गया जिसमे ई ग्राम स्वराज्य पोर्टल के द्वारा डाटा प्रविष्ट निर्देश प्राप्त है। यह समाचार www.operafast.com के टीम द्वारा तैयार किया गया है।



पश्चिमी सरेन पंचायत में आयोजित ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया श्रीमती सविता देवी ने किया।
 इसके उपलक्ष्य में पश्चिमी सरेन पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन हुआ जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया।



* गरीबी मुक्त एवम उन्नत गांव का विकाश

* स्वस्थ्य गांव का निर्माण

* बाल मैत्री एवम स्नेही गांव

* फल की प्रचुरता वाला गांव

* स्वस्थ्य एवम हरा भरा गांव

* गांव की आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा

* सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से उत्कृष्ट गांव

* सुशासन युक्त गांव

* गांव में सामान नैरसंगिक विकास इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा किया गया

इस बैठक में कार्यपालक सहायक प्रेम प्रकाश, उप मुखिया वार्ड नंबर 9 के ममता देवी, वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुशीला देवी, आरती देवी, विकाश मित्र फुलमंती कुमारी इत्यादि पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

👇 इन्हें भी पढ़ें



No comments:

Post a Comment