जहानाबाद के नंदनपुरा में ग्रामसभा, लिए गए फैसले
जहानाबाद जिला के मखदुमपुर प्रखंड के नंदनपुरा ग्राम में वार्ड नंबर 7 के ब्रह्म स्थान के पास जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों का बैठक किया गया। नंदपुरा ग्राम में हुए ग्राम सभा की बैठक में ग्राम सभा द्वारा कार्य किए जाने के बारे में चर्चा किया गया। चर्चा करते कुछ योजनाएं को पारित किया गया। इस ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम क्रियावरण प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुंडल वर्मा के द्वारा किया गया। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
इस बैठक में वार्ड सचिव सुनील प्रसाद, उप मुखिया पति वीरेंद्र यादव तथा अन्य गणमान्य ग्रामीण शामिल हुए।
इस बैठक में समस्त ग्रामीण जनता के समर्थन पर 2 नाली गली का निर्माण एवम एक नाली का मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया।
इस ग्राम सभा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 2024 के लिए निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
* अशोक कुमार वर्मा के घर के पूरब साइड से लेकर रामप्रवेश के घर तक PCC निर्माण, तथा पक्की नाली ढक्कन के साथ।
* अभिमन्यु कुमार के घर से लेकर मदन प्रसाद के घर तक पक्की नाली का निर्माण ढक्कन के साथ तथा पीसीसी ।
* मदन प्रसाद के घर से लेकर बाईपास तक वाया विमल प्रसाद के घर तक नाली का मरम्मत एवम ढक्कन का निर्माण।
👇 इन्हें भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment