Wednesday, 9 November 2022

पुरानी पेंशन बहाली हेतु ट्विटर अभियान चलाया गया

पुरानी पेंशन बहाली हेतु ट्विटर अभियान चलाया गया

पटना (09.11.2022) नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन मतलब पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन की बिहार इकाई ने दिनांक 9 नवंबर बुधवार को माननीय उपमुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर"ट्विटर अभियान" चलाया गया। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



पूर्व में भी माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा विधानमंडल में तथा अन्य जगहों पर पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में बातें कही गई है तथा राष्ट्रीय जनता दल के घोषणापत्र में भी पुरानी पेंशन बहाली का जिक्र रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज बुधवार को माननीय उपमुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर ट्विटर के माध्यम से माननीय उपमुख्यमंत्री को उनके पुराने वादे को याद दिलाया गया, जिसके तहत ट्विटर पर माननीय उपमुख्यमंत्री को टैग करते हुए

"तेजस्वी भैया वादा निभाओ,

पुरानी पेंशन बहाल करो"

का पोस्ट राज्य भर के सभी एनपीएस कर्मियों द्वारा ट्वीटर पर ट्रेंड करवाया गया, तथा माननीय उपमुख्यमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामना दी गई। ट्विटर पर यह मैसेज लगातार दिनभर ट्रेंड करता रहा।


यहां हम आपको बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा जोर शोर से चल रहा है। यह मुद्दा बिहार ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के अन्य राज्यों में भी चल रहा है। इस तरह का अभियान चलाकर राजस्थान, छतीशगढ़ एवम् झारखंड के राज्य सरकार के एनपीएस कर्मी पुरानी पेंशन पाने में सफल रहा है। यहां तक कि केंद्रीय कर्मचारी भी गाहे बगाहे पुरानी पेंशन का मामला उठाते रहे हैं।

जैसा कि आप जानते है कि सरकारी कर्मचारियों को मिलने बाला मूल वेतन का आधा और महंगाई भत्ता के रूप पुरानी पेंशन दिया जाता था जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई ने 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बंद कर न्यू पेंशन स्कीम लेकर आए थे जिसका परिणाम आज 17 वर्षों बाद देखने को मिल रहा है। इस न्यू पेंशन में मिलने वाली मासिक पेंशन 1500 से 2000 के आसपास रहता है जिससे कर्मी अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है।

👇 इन्हें भी पढ़ें 



No comments:

Post a Comment