Saturday, 26 November 2022

किसान सालाहकार की देख रेख में हुई क्रॉप कटिंग

किसान सालाहकार की देख रेख में हुई क्रॉप कटिंग

बिहार में जैसे जैसे किसानों के खेत में धान की फसल पक कर तैयार हो रहा है वैसे वैसे कृषि विभाग और सांख्यिकी विभाग के द्वारा किसान के खेतों में जाकर कुल उपज की गणना किया जा रहा है। इसी योजना के तहत आज शुक्रवार को प्रखंड मखदुमपुर के पंचायत पूर्वी सरेन के टेहटा रजाइन में धान की तैयार फसल का क्रॉप कटिंग करवाया गया। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



पुर्वी सरेन पंचायत के टेहटा रजाइन में क्रॉप कटिंग करते समय प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार एवं सुनील कुमार मौजूद थे। इन सभी के तत्वाधान में किसान श्री संजय कुमार के खेत में क्रॉप कटिंग का आयोजन किया गया । इस क्रॉप कटिंग में 10 गुना 5 मीटर में क्रॉप कटिंग किया गया । जिसमें कटाई पिटाई एवं वजन भी किया गया । यह धान कृषि विभाग द्वारा दिया गया था जिसका ऊपज 30 kg हुआ अर्थात 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर ।



क्रॉप कटिंग परिपक्व फसल की कटाई का एक भौतिक तरीका है। जिसमें एक निर्दिष्ट क्षेत्र का चयनित किए गए खेत या भूखंड में हुए फसल की उपज का अनुमान लगाने के लिए एक कार्य योजना है। इसमें कटाई उपज दर की गणना वजन के रूप में की जाती है। काटी गई फसल को भूखंड के क्षेत्रफल से विभाजित किया जाता है।


इस मौके पर उपस्थित किसान एवं सामाजिक कार्यकर्ता संतोष राय, सतीश कुमार,कृष्णा प्रसाद, मथुरा प्रसाद उपस्थित थे।

👇 इन्हें भी पढ़ें



No comments:

Post a Comment