आज गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को सुबह 9:00 बजे पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना माहौल बनाने के लिए एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
यह आयोजन बिहार के पूर्वी चंपारण के शहर रक्सौल में हुई। यह फुटबॉल मैच रक्सौल पुलिस तथा रक्सौल फुटबॉल क्लब के बीच आयोजित किया गया , जिसका नाम दोस्ताना फुटबॉल मैच रखा गया था। इस मैच का आयोजन रक्सौल स्थित कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ। इस मैच के लिए मुख्य पहल रक्सौल एएसपी चंद्रप्रकाश ने किया था।
मैच के लिए रक्सौल फुटबॉल क्लब के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें शिक्षक, व्यवसाय, बैंक कर्मी, जनप्रतिनिधि तथा छात्र को शामिल किया गया था । जबकि रक्सौल पुलिस टीम में एसपी, पुलिस निरीक्षक, तथा विभीन्न थाने के अधिकारी शामिल हुए थे।
इस पुलिस और पब्लिक के फ्रेंडली मैच के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल इंजीनियर से पत्रकार बने श्री मनीष कश्यप को शामिल किया गया था। यह मैच रक्सौल पुलिस 4-1 से जीत गई । जितने वाली पुलिस टीम को मुख्य अतिथि मनीष कश्यप ने ₹11000 का पुरस्कार दिया जबकि हारने वाली पब्लिक की टीम को भी उप विजेता के रूप में 51 सौ रुपया दिया गया।
पत्रकार मनीष कश्यप ने बिहार सरकार से मांग की है कि हर पुलिस मुख्यालय में कम से कम एक इंडोर और एक आउटडोर स्टेडियम बनवाना चाहिए और ऐसे मैच को हमेशा आयोजित करवाते रहना चाहिए जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी कम हो और दोस्ताना माहौल स्थापित रहे।
वही मैच देखने वाले दर्शकों का कहना है कि जिस तरह से जीतने के लिए पुलिस वाले मेहनत करते हैं ठीक उसी तरह से काम पुलिस वालों को ईमानदारी से करते रहना चाहिए।
👉 इन्हें भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment