Wednesday, 5 October 2022

विधान पार्षद पुरानी पेंशन पर करेंगे मुख्यमंत्री से बात


 विधान पार्षद पुरानी पेंशन पर करेंगे मुख्यमंत्री से बात

एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संस्था) बिहार के तत्वावधान में आज माननीय विधान पार्षद श्री संजीव कुमार सिंह से मिलकर उनसे एनपीएस कर्मियों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री से पत्राचार करने का अनुरोध किया गया। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।




एनएमओपीएस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय द्वारा माननीय विधान पार्षद से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र की प्रति उन्हें सौंपते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अरबों रुपए की राशि बिहार सरकार प्रतिवर्ष एनएसडीएल के खाते में जमा कर रही है, जिसका लाभ ना तो बिहार के सरकारी सेवकों को मिलता है और ना ही बिहार सरकार को। इस कारण इस योजना को जितनी जल्दी समाप्त किया जाए, राज्य हित में उतना ही अच्छा होगा।




विधान पार्षद को दिए आवेदन में उल्लेख करते हुए बताया कि कि बिहार सरकार का अरबों रुपए बेकार जा रहा है। साथ ही रिटायरमेंट के बाद जो पेंशन की राशि मिलती है वो ऊंट के मुंह में जीरा के समान होता है। इस राशि से ना तो सम्मान के साथ जिया जा सकता है ना ही बीपी शुगर को दवा लाया जा सकता है।

पिछले 01 सितंबर को बिहार के न्यू पेंशन अच्छादित कर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया गया था।

इस नई पेंशन योजना में दर्जनों खामियां है जिसका कर्मियों द्वारा देश भर में विरोध किया जा रहा है।

माननीय विधान पार्षद द्वारा एनएमओपीएस बिहार टीम के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि वे शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री से इस संबंध में अनुरोध करेंगे तथा सदन में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।

मौके पर प्रवक्ता संजीव कुमार एवम् सोशल मीडिया सचिव सूरज कुमार उपस्थित रहें।

👇 इन्हें भी पढ़ें





No comments:

Post a Comment