Monday 31 October 2022

पुरानी पेंशन बहाली हेतु, अनोखे तरीके से किया छठ। हो रही चर्चा ...



पुरानी पेंशन बहाली हेतु भगवान भास्कर से आराधना


लोक आस्था का पर्व छठ बड़े ही धूमधाम से बिहार राज्य समेत भारत के कई राज्यों में मनाया गया। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


लोक आस्था का महापर्व छठ में व्रती द्वारा पहले दिन शाम को अस्तचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अगले दिन उदय गामी सूरज को अर्घ दिया जाता है। कहते हैं कि इस समय जो मन्नत भगवान भास्कर से मांगा जाता है वो पूर्ण अवश्य होता है।



गया जिला अंतर्गत गुरारू प्रखंड के डिहुरी गाँव में इस बार छठ का त्यौहार कुछ अलग तरह से मनाया गया। बिहार राज्य के सरकारी कर्मियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS)को लागू करने के लिए चलाये जा रहे आंदोलन (एनएमओपीएस, बिहार) के समर्थन में इस गाँव के सभी व्रत धारियों द्वारा 11 नारियल सूर्यदेव को अर्पित करते हुए सुबह का 
अर्घ्य  संपन्न किया गया। जब न्यूज कवरेज करने ऑपरफास्ट टीम के पत्रकार ने अर्घ्य देती महिलाओं को देखा तो आश्चर्यचकित हुए बिना न रह सके। क्योंकि उनसभी महिलाओं के सूप और दौरी में OPS लिखा प्रसाद भगवान भास्कर को चढ़ाया गया था।



मौके पर एनएमओपीएस के प्रदेश समन्वयक सचिव निरंजन कुमार, नितेश कुमार, इंजिनियर नीलेश कुमार, अजित कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार मौजूद थे।


राजगीर में श्रीमती कविता प्रवीण (प्रदेश सचिव) महिला प्रकोष्ठ, एनएमओपीएस, बिहार तथा ग्राम चैनपुर( पकड़ी दीक्षित) पूर्वी चंपारण में प्रदेश महामंत्री श्री शशि भूषण कुमार के सासु मां के द्वारा भी पुरानी पेंशन की प्राप्ति हेतु छठ व्रत करते हुए भगवान सूर्य की आराधना की गई और यथाशीघ्र समस्त एनपीएस कर्मियों के पुरानी पेंशन की प्राप्ति की कामना की गई। इस अनोखे पहल की खूब चर्चा हो रही है।



पुरानी पेंशन प्राप्ति की डगर काफी कठिन है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर एक एनपीएस कर्मी को इसी तरह हर कार्य में, सोते- जागते, कोई कार्य करते अर्थात हर समय OPS के बारे में कुछ न कुछ करना होगा, तब सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, साथ ही हमारा आंदोलन सरकारी सेवकों के आंदोलन से जन आंदोलन बनेगा।



इसी बीच एनएमओपीएस की बेतिया इकाई द्वारा छठ व्रत में शामिल होने के लिये अपने पैतृक आवास आये हुए मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित चर्चित पत्रकार रवीश कुमार से मिलकर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्री रवीश कुमार अपने चैनल एवं यूट्यूब के माध्यम से लगातार पुरानी पेंशन के समर्थन में आवाज बुलंद करते रहे हैं।

श्री कुमार की दूरभाष पर प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय से वार्ता भी हुई, श्री पांडेय द्वारा भी श्री रवीश कुमार को पेंशन की लड़ाई में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया गया।


👇इन्हें भी पढ़ें


No comments:

Post a Comment