Wednesday 26 October 2022

मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, आवेदन यहां करें

मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए चॉइस फिलिंग शुरू

मेडिकल में नामांकन कराने वाले वैसे उम्मीदवार जो बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन करना चाहते हैं उनके लिए ये समाचार है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा बिहार राज्य के विभिन्न कॉलेजों में 85% एमबीबीएस के सीटों पर एडमिशन के लिए एडमिशन कम मेरिट लिस्ट के आधार पर मैट्रिक्स रेट जारी कर दिया है । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

         (फोटो काल्पनिक)

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल ऐडमिशन काउंसलिंग 2022 के रैंक कार्ड के आधार पर बिहार के कॉलेजों में उपलब्ध 85% सीटों पर चॉइस कर सकेंगे । चॉइस भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो रही है। मेरिट लिस्ट में शामिल सभी उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना-अपना चॉइस भर सकते हैं ।

पहले दौर का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 4 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सह एडमिशन 5 से 8 नवंबर तक होगा । स्टूडेंट 5 से 12 नवंबर तक फर्स्ट राउंड में फ्री एग्जिट कर सकते हैं।

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने पहली बार सेकंड राउंड का चॉइस फिलिंग का मौका दिया है।



सेकंड राउंड के लिए उम्मीदवार 14 से 16 नवंबर तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। सेकंड राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 19 नवंबर को जारी किया जाएगा। आवंटन लेटर 19 से 22 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं । एडमिशन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 से 22 नवंबर तक होगा। बीएसईबी ने कहा है कि एमबीबीए, बीडीएस, वेटनरी के साथ अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट में शामिल अधिक से अधिक कॉलेज एवं कोर्स का चॉइस कर सकते हैं।

बिहार राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85% सीटों पर एडमिशन होना है इसके लिए परिषद ने सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस के 1121 सीट तथा डेंटल के 30 सीटों पर एडमिशन होगा। वही प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटों पर एमबीबीएस में एडमिशन होगा । प्राइवेट डेंटल कॉलेज में 240 होना है।

वेटनरी कॉलेजों के 52 और सेल्फ फाइनेंस के 8 सीटों पर एडमिशन होगा। स्टूडेंट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर इसका डिटेल देख सकते हैं । इस बार बिहार के 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और एक सरकारी डेंटल कॉलेजों में एडमिशन होगा । जबकि इस बार 7 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा।





No comments:

Post a Comment