Tuesday, 18 October 2022

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस का मंत्री पर दवाब, सौंपा ज्ञापन

 पुरानी पेंशन बहाली की मांग हेतु एनएमओपीएस का मंत्री पर दवाब, सौंपा ज्ञापन 

एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संस्था) बिहार के तत्वावधान में आज श्री सुमित कुमार सिंह, माननीय मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से मिलकर बिहार में भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु आग्रह किया गया तथा माननीय मंत्री से अनुरोध किया गया कि वे अपने स्तर से माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को रखें। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

माननीय मंत्री द्वारा पूरी बात को समझने के उपरांत यह आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही वे इस मामले को माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे।



एनएमओपीएस बिहार की तरफ से मुख्य रूप से इसमें प्रदेश अध्यक्ष, वरुण पांडेय ने मंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर न्यू पेंशन से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के भविष्य के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हो कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के हित में सही नही है। सरकार कर्मचारियों का 10 प्रतिशत और अपने 14 प्रतिशत को म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में लगा रही है जिसका रिटर्न और उससे प्राप्त राशि से मिलने वाली पेंशन नाम मात्र है, जिससे बुढ़ापा कटना मुश्किल है।

यहां हम बता दें कि सेवानिवृत के उपरांत जो राशि मिलती है वो 10 प्रतिशत के आसपास होती है और यह राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है जबकि पुरानी पेंशन में अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत मिलता है तथा महंगाई भत्ता का भी प्रावधान है।

प्रदेश महासचिव, शशि भूषण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, संजीव तिवारी, मुख्य प्रवक्ता, संतोष कुमार, प्रदेश अंकेक्षक, मंजीत कुमार सिंह, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व पुलिस अनुसचिवीय के संयुक्त सचिव नीरज मिश्रा, सहकारिता सेवा संघ के कोषाध्यक्ष अमृतेश कुमार एवं नवीन कुमार ने भाग लिया।

👇 इन्हें भी पढ़ें 






No comments:

Post a Comment