भारत के 8 शहरों में 5G सेवा लॉन्च
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज देश में पहली बार 5G सेवा की शुरुआत की। यह शुरुआत दिल्ली के प्रगति मैदान में मोबाइल कांग्रेस के 2022 के छठे संस्करण के साथ साथ 5G सेवा की शुरुआत की। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।
मोदी जी ने इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत 2G, 3G, 4G के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था भारत 5G के साथ एक इतिहास रच रहा है।
इस सेवा की शुरुआत के साथ ही साथ भारत के आठ शहर मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में 5G सेवा प्राप्त करने वालों में शामिल हो गया। अब इन शहरों में इंटरनेट चलेंगी नही बल्कि दौड़ेगी।
आज से 5G सेवा प्राप्त करने वाले 8 शहरों का नाम क्रमशः दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, वाराणसी जैसे बड़े शहर है।
इस अवसर पर मौके पर उपलब्ध रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5G सर्विस को डिजिटल कामधेनु जैसा बताया। मुकेश अंबानी ने बताया कि 2047 ईस्वी तक भारत की इकोनॉमी 40 ट्रिलियन डॉलर पहुंच जाएगा। साथ ही 5G से हरेक व्यक्ति की आय 10 गुणी हो सकती है।
उनके मुताबिक 5G से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन, मेटावर्स जैसी चीजों में बदलाव आने की संकेत दिए। अब भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा , इन क्षेत्रों में आधुनिकरण होगा।
अंबानी के अनुसार अब भारत में 5G का विस्तार बहुत तेजी से होने की बात कही। ये सेवा भारत के अधिकतर शहरों में मार्च 2023 तक मिलेगा जबकि गांवों में 5G पहुंचने में मार्च 2024 तक का समय लग सकता है। इन सर्विस प्रदाता कंपनियों में जिओ के साथ साथ एयरटेल भी शामिल है।
अब 5G की स्पीड क्या रहेगी या नही रहेगी ये तो बाद की बात है लेकिन भारतीय दूरसंचार कंपनियों में बीएसएनएल की हालत खराब है और अंतिम सांसे गिन रहा है। बीएसएनएल बिकने की कगार पर खड़ा है।
प्रधानमंत्री द्वारा प्राइवेट कंपनियों की समारोह में पहुंचने पर देश की जनता कह रहा है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को बर्बाद कर प्राइवेट कंपनी का प्रचार करने वाली ये बीजेपी की पहली सरकार है और मोदी जी इसी में फूले नहीं समा रहे हैं। देश इतिहास नहीं रच रहा है लेकिन 5G सर्विस देश की जनता को उल्लू बनाने की कोशिश की जा रही है । 4G का पैसा लेकर 2G का स्पीड मिल रहा है इस पर कोई कुछ नही कह रहा है।
4G स्पीड को कम करके यहीं स्पीड को 5G बताया जा रहा है। लेकिन जो लेकिन जो भी हो काम तो बहुत ही शानदार है। क्या इस से स्पीड के साथ सस्ता प्लान मिलने की उम्मीद लोग रख सकते हैं। मगर निजीकरण के कारण यह उम्मीद लोगो को कम ही रखनी चाहिए।
👇इन्हें भी पढ़ें
👉 जानिए कौन है हमीरपुर की रिक्शा चलाने वाली बहादुर महिला...
👉 रेलवे कर्मचारियों के लिए खुश खबरी, इस दिन खाते में आएगा 78 दिन का बोनस..
No comments:
Post a Comment