Thursday 15 September 2022

बिहार के पंचायतों में स्वच्छता हेतु कार्य योजना को लेकर बैठक

बिहार के पूर्वी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर बैठक 

बिहार राज्य के ग्राम पंचायत पूर्वी सरेन के पंचायत भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत हमारा सुंदर गांव स्वच्छ गांव अभियान को सुचारू रूप से चलाने तथा कचरा प्रबंधन के बारे में बताने के लिए मुखिया सीता रानी कुमारी के अध्यक्षता में एक बैठक किया गया । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं। 





 इस बैठक में मुखिया सीता रानी ने बताया कि लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच करने से मुक्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे केंद्र सरकार का स्वच्छ भारत मिशन तथा राज्य संपोषित योजना से बिहार स्वच्छ करने के लिए निर्धारित प्रावधानों को पूरा किया जाना है। 



स्वच्छता अभियान की गतिविधियों से विभिन्न भागीदारों के द्वारा पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का आच्छादन करना है। इस अभियान में पंचायती राज के प्रतिनिधियों , संकुल स्तरीय संघ, ग्राम संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, निशक्त स्वयं सहायता समूह, सरकारी विभागों और गैर सरकारी संगठन को भी शामिल करना है।


 
बैठक मैं पंचायत पूर्वी सरेन के स्वच्छता पर्यवेक्षक रणधीर कुमार, किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार, विकास मित्र सरीना कुमारी, कार्यपालक सहायक तथा सभी वार्ड सदस्य उपस्थित हुए बैठक के बाद सभी को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया।


एक नजर नीचे भी डालिए-


No comments:

Post a Comment