Thursday 29 September 2022

हमीरपुर की रिक्शा चलाने वाली बहादुर महिला


हमीरपुर की रिक्शा चलाने वाली बहादुर महिला

आपने बहुत से लोगों को रिक्शा, टमटम, ऑटो रिक्शा चलाते हुए देखा होगा । इसमें महिला या पुरुष कोई भी हो सकता है। लेकिन कई क्षेत्रों में महिलाएं भी आगे निकल रही है । कई शहरों में कहीं कहीं टेंपो चलाते हुए भी महिलाएं नजर आ जाती है । लेकिन सबसे बड़ी गर्व की बात है या फिर या दुख की बात है कि एक महिला को अपने बच्चों की भरण-पोषण करने के लिए रिक्शा चलाना पड़ रहा है।





उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर जिला के कुरारा ब्लाक अंतर्गत बदनपुर नामक गांव एक है। जहां की एक कर्मठ महिला है। जो हमीर पुर की सड़कों पर रिक्शा चलाती है। यह महिला अपने पति के नशे से तंग आकर अपने बच्चों के भरण पोषण के लिए रिक्शा चलाते हुई सड़कों पर नजर आती है।

 यह महिला वह काम कर रही है जिसे देखकर पुरुष भी दांतो तले उंगली दबा लेते हैं । अब यह महिला इतनी पढ़ी-लिखी तो है नहीं, कि हवाई जहाज का पायलट या ट्रेन का ड्राइवर बन सके। इतनी पूंजी भी नहीं ट्रक, बस , टेंपो या ऑटो रिक्शा खरीद सकें। लेकिन भगवान ने उसके बाजू में वह ताकत जरूर दी है कि अपने अपने पौरुष से सम्मान पूर्वक परिवार का भरण पोषण लालन पालन कर सकें। इस महिला का नाम फूलमती देवी है जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है । बहुत सी महिलाएं अपने पति की नशे की आदत से तंग आकर गलत कदम उठा लेती है। लेकिन फूलमती देवी अपने हिम्मत और बल से रिक्शा चलाकर सवारियां ढोती है। वह भी हमीरपुर से बदनपुर तक, जहां की खुद रहने वाली है। गांव के लोगों से कोई दिक्कत नही । रिक्शे चलाकर मिले चंद रुपयों से अपने पति के साथ-साथ बच्चों का भी देखभाल करती है। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

उस क्षेत्र के विधायक और सांसद को चाहिए कि ऐसे परिश्रमी महिला जो अपने हिम्मत से आगे बढ़कर मुकाम हासिल करना चाहती है उसे सरकार की ओर से मदद देकर उसके पथ को अग्रसर किया जाना चाहिए ।


हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक साध्वी निरंजन ज्योति है जबकि उसी क्षेत्र से विजित सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल है।

👇 इन्हे भी पढ़ें





No comments:

Post a Comment