बिहार सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को इधर उधर किया
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर बिहार सरकार के भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार श्री अमरेंद्र कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जो नवनियुक्त हैं उनको संयुक्त सचिव बिहार लोक सेवा आयोग पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, बिहार लोक सेवा आयोग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इसी तरह से श्री एस एम सुल्तान भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त आयुक्त सचिव, पटना प्रमंडल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक संयुक्त सचिव राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
श्री रमेश कुमार झा भारतीय प्रशासनिक सेवा के संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, निशक्तता, बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
श्री राजेश चौधरी भारतीय प्रशासनिक सेवा आयुक्त के सचिव, पूर्णिया प्रमंडल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
श्री यश्यासपति मिश्र भारतीय प्रशासनिक सेवा उपनिदेशक ब्रेडा, पटना का स्थानांतरण करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है ।
श्री सर्व नारायण यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, चकबंदी, बिहार सरकार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है ।
श्री सत्यनारायण यादव को अगले आदेश तक संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
श्री कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव भारतीय प्रशासनिक सेवा संयुक्त सचिव निर्वाचन विभाग बिहार पटना का स्थानांतरित करते हुए बिहार सचिव, राजस्व परिषद पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
श्री दिनेश कुमार राय भारतीय प्रशासनिक सेवा मुख्यमंत्री के आप्त सचिव को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक संयुक्त सचिव गृह विभाग बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
श्री वीरेन्द्र प्रसाद भारतीय प्रशासनिक सेवा अपर समाहर्ता सह अपर जिला दण्डाधिकारी गोपालगंज को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक सांस्कृतिक कार्य से बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
श्री अरूण कुमार ठाकुर, भारतीय प्रशासनिक सेवा उप विकास आयुक्त कटिहार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
श्री नवल किशोर भारतीय प्रशासनिक सेवा संयुक्त निदेशक चकबंदी मुख्यालय पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
श्री रवि भूषण भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सचिव बिहार लोक सेवा आयोग पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक संयुक्त सचिव बिहार लोक सेवा आयोग पटना के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment