Friday, 5 August 2022

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के बैठक


प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के बैठक


मखदुमपुर प्रखंड के पूर्वी सरेन के पंचायत भवन पंचायत कृषि कार्यालय टेहटा रजाइन मे जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर के पत्रानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभुकों की चयन की स्थिति राजस्व ग्राम बार प्रदर्शित किया गया एवं आम सभा का आयोजन कर सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से अपात्र लाभुक को पहचान तथा पात्र किसान लाभुकों को लाभ दिलाने हेतु रैयत किसान को इस योजना का लाभ लेने पर बल दिया गया । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।



इस ग्राम सभा की बैठक में माननीय मुखिया सीता रानी देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों की सूची बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को दिखाया गया एवं उनसे कहा गया कि अपात्र एवं पात्र व्यक्ति की पहचान करें, इसे सार्वजनिक भी किया गया इस अंकेक्षण में कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम एवं किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार के द्वारा सूची में शामिल सभी पात्र अभियार्थियों के नामों को पढ़कर सुनाया। 




इस बैठक में कृषि संबंधित अन्य जानकारी भी दिया गया जिसमें कृषि यंत्रीकरण योजना पर विशेष चर्चा शामिल है। जिसमें किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार ने बताया कि कृषि यंत्र किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध है । सिंचाई पाइप, चाफ कटर, विद्युत मोटर, स्प्रे मशीन एवं अन्य यंत्र पर अनुदान उपलब्ध है। इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें।



 गया सहकारिता विभाग द्वारा फसल बीमा एवं धान फसल का आच्छादन पर भी चर्चा किया गया । नलकूप कितना चालू है एवं बंद है उस पर भी चर्चा किया गया । इस बैठक में वार्ड सदस्य कुंडल कुमार वर्मा ने कहा कि पंचायत में कृषि विभाग द्वारा पीएम किसानों को सहायता राशि के रूप में 6000 दिया जा रहा है इस सही लोगों को देने के लिए अंकेक्षण का कार्य किया जा रहा है यह बहुत अच्छे हैं सराहनीय कार्य हैं सरकार को इसी तरह से सभी जनप्रतिनिधियों का अधिकार दिया जाना चाहिए जिससे सही लोगों की पहचान हो सके तथा गलत लाभ ले रहे लोगों को ये योजना का लाभ बंद होना चाहिए। 




इस बैठक में कार्यपालक सहायक रजिया प्रवीण, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार, उप मुखिया प्रतिनिधि विरेंद्र कुमार, सरपंच प्रतिनिधि रामबाबू , प्रेमचंद कुमार, राजू कुमार, बिंदेश्वर प्रसाद, अरविंद कुमार, शंभू चौधरी जलालपुर एवं सभी पार्षद एवं सभी ग्रामीण जनता उपस्थित हुए ।


क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक भारत सरकार की योजना है इस योजना के माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की राशि दी जाती है। यह राशि प्रति किस्त 2000 रुपए की है। आप तक किसानों के खाते में 11 किस्त तक ट्रांसफर की जा चुकी है आप किसान अगले 12 में किसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो कि सितंबर तक किसानों के खातों में भेजी जानी है।



ये गलतियां ना करें ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन करते समय कई बार किसान ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ ना कुछ त्रुटियां कर देते हैं जिससे उनको योजना का लाभ देने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवेदन करते समय इस तरह की गलतियां से बचा जा सकता है।

* लाभुकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय घर के एड्रेस की स्पेलिंग सही भरना चाहिए। सही स्पेलिंग नही भरने के वजह से इस योजना के लाभ से उन्हें वंचित कर दिया जाता है।

* पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते समय बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर भी सही सही भरना चाहिए इसमें भी गलती होने पर पैसा रोक दिया जाता है।

* बैंकों की अकाउंट नंबर केवाईसी नही होने के कारण भी पैसा नहीं आ पाता है।

  ये भी पढ़ें 👇



No comments:

Post a Comment