Tuesday, 16 August 2022

जहानाबाद के पीरगंज में झंडोतोलन के बाद पुरस्कार वितरण

 

जहानाबाद के पीरगंज में झंडोतोलन के बाद पुरस्कार वितरण

स्वंत्रत्रता दिवस आजादी के उपलक्ष्य में उत्साहपूर्वक मनाया जाने वाला त्योहार है, इस दिन देश अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त हुआ था, इस आजादी को पाने के लिए देश के योद्धाओं के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आजादी के 75 वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतवासी के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरेन पंचायत के युवकों द्वारा अपने अपने घर पर तिरंगा लगाया गया था। 
यह समाचार www.operafast.com आप पर पढ़ रहे हैं।


इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में जोर शोर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ठीक इसी तरह जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत पूर्वी सरेन वार्ड 6 पीरगंज में हर साल की तरह इस साल भी पूरा धूम धाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस पंचायत के वार्ड सदस्या रेहाना खातून के द्वारा पीरगंज में झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन के बाद वार्ड सदस्या खातून ने कहा कि आज बहुत ही गौरव का दिन है और मैं इस अवसर पर बहुत ही खुशी महसूस कर रही हूं । 



श्री मती खातून ने इस अवसर पर बिहार बोर्ड से मैट्रिक और इंटर प्रथम श्रेणी पास होने वाले छात्र/छात्रा को मेडल और गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया ताकि उनका उत्साह मनोबल बढ़े और अगले साल परीक्षा देने वाले को प्रेरणा मिल सके। प्रथम श्रेणी से पास होने वालों में नासरीन प्रवीण जिन्होंने 380 अंक लाया वही सोनम कुमारी ने 307 अंक लाया दोनों को मेडल और गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टेहटा ओ पी प्रभारी को बुलाया गया था, लेकिन स्वतंत्रता पर सुरक्षा कारणों और बिजी शेड्यूल्ड होने के कारण इस साल नही आ सके । 



दूसरे मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पति अजय सिंह यादव इस प्रोग्राम में शामिल हुए साथ ही उप प्रमुख रणवीर कुमार भी शामिल हुए । सभी लोगों ने वार्ड सदस्या रेहाना खातून और उनके पुत्र मोo सरवर अंसारी की जमके तारीफ किया। वार्ड सदस्या रेहाना खातून ने सभी मुख्य अतिथि और ग्रामवासियों को 76वां स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया। 




इस प्रोग्राम में पूर्वी सरेन के सरपंच पति,कॉमरेड वेंकटेश शर्मा, कॉमरेड प्रशांत शर्मा, पूर्वी सरेन के वार्ड सदस्य, प्रेमचंद प्रसाद, बिनेश्वर यादव, राजू प्रसाद,अरविंद कुमार उर्फ बिट्टू, संभु चौधरी, सुजीत पासवान, वार्ड पति वरुण सिंह, सत्येंद्र बिंद, पंच पति रंजन पासवान, शफीक आलम, रिंकू अंसारी, जसीम अंसारी, विमल पासवान, राहुल पासवान,भरत लाल दास, लड्डू अहमद, पिंटू, रब्बानी, कैफ जमशेद, मोo जावेद आलम, शमशेर आलम, विजय प्रसाद मोo कलाम, मोo इदरीश, मोo दिलशान, और सभी ग्रामवासी उपस्थित हुए।

इन्हें भी पढ़ें 👇




No comments:

Post a Comment