Saturday, 6 August 2022

जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार पश्चिमी सरेन में पीएम किसान निधि पर बैठक

जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार पश्चिमी सरेन में पीएम किसान निधि पर बैठक

बिहार के सभी जिला के सभी प्रखंड पंचायतों में जोर शोर से ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसका कारण प्रशासन का जागरूक होना है । इसी सिलसिले में आज  शनिवार को मखदुमपुर प्रखंड के पश्चिमी सरेन सामुदायिक भवन में जहानाबाद जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार एक बार फिर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



 जैसा कि आप जानते है कि प्रत्येक किसान को साल में ₹6000 का लाभ दिया जाता है जिन लोगों को इस पीएम सम्मान निधि योजना में लाभ मिलना है उन लाभुकों की स्थिति राजस्व ग्राम सरेन में प्रदर्शित किया गया एवं आमसभा कर सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से अपात्र लाभों को पहचान तथा पात्र किसानों को लाभ दिलाने हेतु रैयत किसान को इस योजना का लाभ लेने पर बल दिया गया ।


 यह बैठक माननीय मुखिया सविता देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । प्रखंड सहायक तकनीक प्रबंधक राम विवेक मिश्रा ,कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम ,किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार ने बताया कृषि विभाग ने किसानों के लिए उत्कृष्ट योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है जो किसानों को उन्नत बीज एवं खाद अन्य सामग्री खरीदारी करने के उद्देश्य से तीन फसल खरीफ गरमा एवं रब्बी में  ₹2000 के हिसाब से कुल से 6 हजार रुपया किसानों को दिया जाता है ।



कृषि यंत्र पर भी सरकार द्वारा किसानों को अनुदान दिया जा रहा है, डीजल अनुदान भी दिया जा रहा है। उद्यान के तहत आम, पपीता एवं सब्जी उत्पादन के लिए पौधा अनुदानित दर पर वितरण किया जा रहा है इस मौके पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य अमरेंद्र कुमार ,मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार ,बिरेंद्र प्रसाद ,दीपू कुमार उपेंद्र कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


Recent Post

👉 पीएम सम्मान निधि योजना को लेकर पूर्वी सरेन पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक...


👉 बिहार सरकार ने निकाली 13,000 पदों पर वेकेंसी, आवेदन के लिए यहां क्लिक करें ...

👉 खरीफ फसल 2022 की नुकसान की भरपाई के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां क्लिक करें ...

👉 सरकारी कर्मचारी आज काला बिल्ला लगाकर पुरानी पेंशन की मांग करेंगे....



No comments:

Post a Comment