Sunday, 21 August 2022

आइटीआर रिफंड का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?



आइटीआर रिफंड का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?


क्या है आइटीआर रिफंड ?

वास्तविक आयकर के अपेक्षा टैक्स पेयर्स से ज्यादा टैक्स का भुगतान ले लिया जाता है, ऐसा करने पर अतिरिक्त धन वापस किया जाना ही आईटीआर रिफंड कहते हैं। 



सरकार आईटीआर रिफंड कब जारी करती है ?

सामान्यतः आयकर रिफंड ऑनलाइन रिटर्न फिलिंग करने के बाद 1 महीने के भीतर प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है। इसके बाद करदाता के लिए यह रिफंड जारी किया जाता है ऐसे यह प्रोसेसिंग सीपीसी के द्वारा किया जाता है जिसमें 20 से 45 दिन का समय लग जाता है। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

यह रिफंड कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

सही-सही ऑनलाइन ई फाइल रिटर्न भरने के बाद आयकर दाता को ₹5 लाख रुपए तक रिफंड के लिए टैक्सपेयर्स के फाइल प्रोसेस होने के 1 हफ्ते के भीतर ही सीधे बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।


कैसे चेक करें स्टेटस ?

टैक्स पेयर्स ऑनलाइन फाइलिंग पोर्टल के जरिए रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

पहला चरण


रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको e-filing पोर्टल को ओपन कर लॉगइन करना पड़ेगा उसके बाद "रिटर्न या फॉर्म को देखें" का ऑप्शन सेलेक्ट करें ।

सही विकल्प का चयन करें

आप माय अकाउंट टैब पर जाएं और इनकम टैक्स रिटर्न सिलेक्ट करें। फिर सबमिट बटन को प्रेस करें।


अंतिम चरण

आप एक्नॉलेजमेंट नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद रिफंड की स्थिति के साथ आयकर की जानकारी वाला पेज दिखाई देगा।

रिफाइंड में कैसे होती है देरी?

अक्सर करदाता आईटीआर फाइल करते समय गलतियां कर दिया करता है जिससे रिफंड मिलने में देरी हो जाता है।

इस बात का रखें ख्याल

अगर आईटीआर और आयकर विभाग के पास उपलब्ध डाटा में किसी तरह के जानकारी मेल नहीं खाती है तो रिफंड को रोक दिया जाता है इसके लिए आप फॉर्म 16 और फॉर्म 26AS डाउनलोड करके मैच करवा लें, उसके बाद ही ऑनलाइन ई फिलिंग करें ।


No comments:

Post a Comment