बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
बिहार सरकार ने तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से बीटीएससी रिक्रूटमेंट 2022 के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के भर्ती के लिए आवेदन मांगा है जिसमें कुल पदों की संख्या 12,771 है । बिहार सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती कर जनता का स्वास्थ्य जांच और इनकी इलाज बेहतर हो सके। आप यह सामाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
इस भर्ती में नर्स, ओटी असिस्टेंट, X Rey टेक्नीशियन और ईसीजी टेक्निशियन के लिए भर्ती किए जाने हैं। अगर आप भी स्वास्थ्य कर्मी बनना चाहते हैं तो बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन रिक्रूटमेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । बिहार तकनीकी सेवा आयोग में अपने विज्ञापन में आवेदन शुरू करने की तारीख 2 अगस्त 2022 रखा है जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2022 तय की गई है। जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है वह इसी 1 महीने के अंदर आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इसमें बिहार महिला स्वास्थ्य कर्मी एएनएम की वैकेंसी के लिए 10,709 पद है जबकि OT असिस्टेंट के लिए 1096, एक्सरे टेक्नीशियन के लिए 803 तथा ईसीजी टेक्निशियन के लिए 163 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इन सभी पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2022 है। इसके बाद किसी भी किए गए आवेदन को बिहार तकनीकी सेवा आयोग स्वीकार नहीं करेगा।
Selection Mode
* Written Test
* Skill Test/ Interview
* Fitness & Document verification
Pay Scale
5200-20200 and Grade pay 2400/- as 7 CPC Level 4
Post wise Vacancy
1. ANM 10709
2. OT Asst. 1096
3. X-ray Tech 803
4. ECG Tech 163
Total 12,771
Category wise vacancy
GENRAL 3539
EWS 565
SC 2155
ST 82
EBC 2433
OBC 1191
PH 346
Freedom Fighter Relative 2%
Total 12771
इन पदों पर आवेदन करने के पहले ध्यान पूर्वक विभाग द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन को पढ़ ले और अपनी योग्यता, उम्र, आवेदन शुल्क जैसे बिंदु पर बारीकी से विचार कर लें।
आवेदन कैसे करें
* बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें ।
* ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन Application click here मिलेगा ।
* इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में का एक पेज खुल जाएगा वहां पर आपको अपनी सभी जानकारियां सही-सही भरनी है।
* सभी जानकारियां भरने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स पासपोर्ट साइज फोटो और अपना एक सिगनेचर अपलोड करें।
* इसके बाद आप अपने कैटेगरी के अनुसार ₹50 से लेकर ₹200 के बीच आवेदन शुल्क जमा online जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Apply Online Click Here
Official Website Click
Recent Post
👉 खरीफ फसल 2022 की नुकसान की भरपाई के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां क्लिक करें ...
👉सरकारी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर पुरानी पेंशन की मांग करेंगे....
👉 सिंचाई पर डीजल अनुदान आज से शुरू, यहां करें आवेदन....
No comments:
Post a Comment