Monday, 1 August 2022

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बैठक

काला बिल्ला लगा कर्मचारी करेंगे बुढ़ापे की सहारा, पुरानी पेंशन की मांग

अरवल, नालंदा तथा औरंगाबाद में पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार के तत्वाधान में बैठक किया गया।



बिहार के अरवल,नालंदा तथा औरंगाबाद में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार के तत्वावधान में बैठक बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय की अध्यक्षता में आहूत किया गया । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


 बैठक में उपस्थित सरकारी सेवारत कर्मीयों को संबोधित करते हुए एनएमओपीएस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कहा कि पुरानी पेंशन है हक हमारा ,लेके रहेंगे बुढ़ापे का सहारा । उन्होंने उपस्थित सभी कर्मियों से आंदोलन में सहयोग करने एवं चट्टानी एकता का परिचय देने का आवाहन किया । उन्होंने आगे कहा कि 1 सितंबर 2022 को सभी कर्मी अपने - अपने कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताते हुए सरकार को अपनी मांगों को लेकर अवगत कराएंगे । 



उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मियों को सेवानिवृत्त होने के पश्चात पेंशन प्राप्त होता है, जिससे कर्मी अपने बाल बच्चों परिवारों का पालन पोषण कर लेता है, लेकिन नई पेंशन योजना लागू होने के पश्चात जो कर्मी सेवानिवृत्त होंगे अपने पेंशन के रुपयों पेंशन से ना परिवार चला पाएंगे और न हीं अपने पेट भर पाएंगे ।


 उन्होंने आगे कहा कि मगध की धरती क्रांतिकारियों का रहा है । उन्होंने आगे कहा कि बिहार से सटे झारखंड राज्य में कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना लागू कर दिया गया है । ऐसे तो कई राज्यों में भी पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मियों का पेंशन मिल रहा है । उन्होंने आगे कहा कि चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बिहार सरकार को भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए बाध्य करने की जरूरत है । यह तभी संभव है जब कदम से कदम मिलाकर अपनी आंदोलन को जारी रखेंगे ।



 इसी तरह बिहार प्रदेश महासचिव शशि भूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिरुद्ध प्रसाद,महिला प्रकोष्ठ सचिव, श्रीमती कविता कविता प्रवीण, विधिक सलाहकार श्री शंकर सिंह, उपाध्यक्ष सह औरंगाबाद एवम् जिला प्रभारी पप्पू कुमार ,उपमहासचिव चंदन कुमार, मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार,मीडिया प्रभारी हलवंत सिंह ,पटना जिला प्रवक्ता संजीव कुमार , समन्वयक निरंजन कुमार, पटना जिला कोषाध्यक्ष, कमलेश कुमार, अरवल जिलाध्यक्ष शशि भूषण जी ,औरंगाबाद जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु , अरवल जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद ,अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप) के अरवल जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिला सचिव रणधीर कुमार , जिला अध्यक्ष राम नरेश सिंह ,निरंजन कुमार ,अभय पासवान, प्रेम कुमार ,विमलेश कुमार, ओम प्रकाश दुबे ,विक्रम मालाकार ,चंदन कुमार, अभिनव कुमार एवं आच्छादित कर्मचारियों ने भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर विस्तार पूर्वक अपने अपने मंतव्य को प्रकट किया ।



RECENT POST





No comments:

Post a Comment