Ceremony organized on the retirement of station manager, DOM addressed on occasion
दक्षिण रेलवे के तिरुचिरापल्ली मंडल में दिन प्रतिदिन काम करने वाले कर्मचारियों को संख्या कम होती जा रही है। इसका मुख्य कारण रेलवे में होने वाले सेवानिवृति के कारण है। ऐसे ही एक रिटायरमेंट इस डिवीजन के पोनमलाई रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले स्टेशन प्रबंधक की हुई। इस पोनमलाई रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक श्री P. सेसुराज कल 30 जून को अपने 39 साल रेलवे के सेवा के बाद सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृति पर स्टेशन के अन्य स्टेशन मास्टर और पॉइंटसमैन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे सभी कर्मचारियों ने बारी बारी से शॉल और माला पहनाया। You are reading this news on www.operafast.com
(DOM/G/TPJ)
The number of employees working day by day in Tiruchirappalli Division of Southern Railway is decreasing. The main reason for this is due to the retirement in the railways. One such retirement took place by the station manager working at Ponmalai railway station of this division. The station manager of this Ponmalai railway station, Shri P. Sesuraj retired yesterday on 30th June after his 39 years of railway service.
(Retired SMR/GOC)
On his retirement, a farewell ceremony was organized by the other station masters and Pointsmen of the station in which all the employees took turns wearing shawls and garlands.
उनके रिटायरमेंट फंक्शन पर त्रिची डिवीजन के DOM श्री वेंकटराघवन भी उपस्थित होकर वहां उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया।
Dom Sri Venkataraghavan of Trichy Division also attended his retirement function and addressed the employees present there.
श्री P. शेषुराज अपने काम के प्रति बहुत ही बफादर थे। उनके कुशल नेतृत्व में उनके साथ काम करने वाले सभी कर्मचारी आने वाले कठिनाई को भी आसानी से कर पाते थे। वे कुशल नेतृत्व और विलक्षण प्रतिभा के धनी और है। अपने 39 साल के सर्विस में त्रिची मंडल के कई स्टेशन पर सेवाएं दे चुके हैं।
Shri P. Shesuraj was very loyal towards his work. All the employees working with him under his able leadership were able to overcome the difficulties with ease. He is endowed with efficient leadership and exceptional talent. In his 39 years of service, he has served at many stations of Trichy Division.
No comments:
Post a Comment