Saturday 30 July 2022

खरीफ फसलों के सिंचाई के लिए डीजल अनुदान आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन

 

 
बिहार में सुखा को देखते हुए, किसानों को सिंचाई पर डीजल अनुदान

बिहार में कम बारिश होने के कारण किसानों को खरीफ फसल 2022 में सिंचाई के लिए बिहार सरकार के द्वारा डीजल चालित पंप सेट से पटवन करने के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। जहानाबाद के सरेन पंचायत के किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार और कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम ने किसानों को पूरे विस्तार से बताया कि डीजल अनुदान लेने की प्रक्रिया क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें।

जो भी किसान अपने खेत के सिंचाई करने हेतु डीजल अनुदान की प्राप्ति चाहते हैं उनको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और यह ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान 29 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो गया है ।







डीजल अनुदान हेतु योजना का लाभ निम्नलिखित लोगों को दिया जाएगा।

खरीफ फसलों की डीजल पंप सेट से सिंचाई करने के लिए क्रय किए गए डीजल पर ₹60 प्रति लीटर की दर से प्रति एकड़ की सिंचाई डीजल अनुदान दिया जाएगा।

किसानों को धान का बिचड़ा एवं दो फसल की अधिकतम दो सिंचाई के लिए 1200 रुपया प्रति एकड़ दिया जाएगा।

खरीफ फसल में धान मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए ₹1800 प्रति एकड़ तक डीजल अनुदान दिया जाएगा।

प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए डीजल अनुदान दिया जाएगा।

वैसे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं जिसे गैर रैयत कहा जाता है उन्हें प्रमाणित और सत्यापित करने के लिए संबंधित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जाएगी।








ऐसे गैर रैयत किसानों को सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जाएगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले।






किसानों को सलाह दी जाती है कि वैसे किसान ही इस योजना के तहत आवेदन करें जो वास्तव में डीजल का उपयोग सिंचाई के लिए कर रहे हैं।

डीजल की खरीदारी का वास्तव में की गई है या नहीं इससे संबंधित जांच कृषि समन्वयक के द्वारा किया जाएगा।

अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल की खरीद के उपरांत पेट्रोल पंप से डिजिटल पावती रसीद जिसमें किसानों का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम 10 अंक अंकित हो उन्हीं डीजल रसीद को अनुदान के लिए मान्य होगा।




बैसे किसान जो 30/10/ 2022 तक अपने खेतों की सिंचाई के लिए जो डीजल की खरीददारी करेंगे , इसी अवधि तक मान्य होगा।

इस योजना का लाभ वैसे किसानों को दिया जाएगा जो ऑनलाइन पंजीकृत हों।


यहां करें ऑनलाइन आवेदन


आवेदन के लिए यहां क्लिक करे

सबसे पहले कृषि विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/citizenHome.html के दिए गए लिंक DBT in Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर डीजल अनुदान के लिए आवेदन करें।

Recent news





No comments:

Post a Comment