सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 2023 में नामांकन के लिए आवेदन प्रारंभ, आवेदन यहां करें।
बिहार स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। यह आवेदन वैसे छात्र छात्राओं के लिए है जो वर्ष 2022-2023 के लिए वर्ग 6 में नामांकन करवाना चाहते हैं। वे अपना नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। यह आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2022 है। इसका नोटिफिकेशन बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर देखा जा सकता है। छठी कक्षा में नामांकन के लिए पांचवी कक्षा में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए है ।
ऑनलाइन आवेदन देते समय छात्र छात्राओं को अपने जिला, प्रखंड , ग्राम, वर्तमान पत्राचार का पता के साथ साथ ओटीपी के लिए अपना वैलिड मोबाइल नंबर भी देना होगा। क्योंकि यहीं मोबाइल नंबर को यूजर आईडी के तौर पर उपयोग किया जा सकेगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा। जिसे भविष्य में उपयोग के लिए कही लिखकर रख लें।
आवेदन पत्र में किसी प्रकार के त्रुटि होने पर इसी यूजर आईडी और पासवर्ड से लिंक खोलकर सुधार कर सकता है। फिर एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करने के समय में इसी मोबाइल यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी।
Important Date
* Online application start from 15/07/2022
* Registration Last Date 04/08/2022
* Fee Payment Last Date 04/08/2022
* Pre exam Date 20/08/2022
* Main exam Date 22/12/22
Apply Online Click
Official website Click
Application Fee
Genral/BC/EBC/EWS Candidates 200/-
SC/ST Candidates 50/-
Mode of Payment
Credit card, Debit card, internet Banking
Total Seat 120
MALE Women
GEN 24 24
BC 07 07
EBC 11 11
SC 11 11
ST 01 01
EWS 06 06
Total 60 60
Age Limit in 01.04.2023
Min Age 10 Years
Max Age 12 Years
Educational Qualification
कैंडिडेट को बिहार सरकार के किसी संबद्धता प्राप्त स्कूल से 5 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें
👉 Assistant professor की निकली वेकेंसी, अप्लाई यहां करें...
👉 बिहार के जहानाबाद में किसान चौपाल का आयोजन, अधिकारी भी रहे मौजूद
👉 स्टेशन प्रबंधक के रिटायरमेंट समारोह, अधिकारी ने संबोधित किया..
अच्छा है मेरे दोस्त
ReplyDelete