Sunday, 31 July 2022

पुरानी पेंशन के लिए बिहार में बैठक, प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल

पुरानी पेंशन के लिए बैठक, प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के आंदोलनकारी सरकारी सेवारत कर्मचारियों ने 1 अगस्त 2022 को ब्लैक डे मानने की घोषणा की है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग जोर पकड़ता जा रहा है। यह समाचार आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



देश के लगभग सभी यूनियनों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए अक्सर कहीं न कहीं अभियान चलाते ही रहते हैं। आखिर ये अभियान चले भी क्यों नहीं । आप सब ये जानते ही हैं कि पुरानी पेंशन 1 जनवरी 2004 से बंद कर न्यू पेंशन योजना को शेयर मार्केट के हवाले कर दिया गया है जिसमे सेवानिवृत कर्मचारियों को 1000-2000 रुपया मासिक पेंशन मिलती है जिससे उनका बीपी और शुगर की दवा भी नहीं आती। 

इसी सिलसिले में आज 31.07.2022 को बिहार के अरवल जिले और औरंगाबाद में अपने कार्य योजना को भली भांति मूर्त रुप देने से पहले बैठक में अपने साथी कर्मचारियों से विचार विमर्श करेंगे।

 इस बैठक में एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय भी उपस्थित होकर मनोबल को बढ़ाएंगे। यह बैठक आज रविवार को बिहार के अरवल ब्लॉक परिसर में 10 बजे और औरंगाबाद में सिविल कोर्ट के सामने, कर्पूरी सभागार में दोपहर 1 बजे होगा। इस बैठक में औरंगाबाद के एनएमओपीएस जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु के देखरेख में होगा।

जैसा कि आप जानते है कि पुरानी पेंशन पहले से ही पश्चिम बंगाल और केरल में राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को दे रही है। अब राजस्थान, छतीशगढ़ और झारखंड में भी राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की तैयारी कर चुकी है।

Recent News






3 comments: