Saturday, 2 July 2022

बिहार के इस प्रखंड में किसान चौपाल का आयोजन, अधिकारी भी रहे मौजूद

 



जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड में किसान चौपाल का आयोजन

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड में किसान चौपाल का आयोजन 1 जुलाई को किया गया। यह किसान चौपाल का आयोजन हर साल वर्ष में दो बार बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार किया जाता रहा है । ये समाचार आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।







इस चौपाल का आयोजन 1 जुलाई से 20 जुलाई तक प्रत्येक पंचायत में किया जाना है। इसी आलोक में मखदुमपुर प्रखंड के 3 पंचायतों में जुलाई माह के प्रथम दिन ही किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे प्रखंड के पूर्वी सरेन, पश्चिमी सरेन और कचनावां शामिल है। यह आयोजन खरीफ फसल के उत्पादन के हेतु किया गया। इन सभी पंचायतों में किसान चौपाल में उपस्थित किसानों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम किया गया।







इस चौपाल में सहायक कृषि अभियंत्रण स्नेहा कुमारी सहायक भूमि संरक्षण निदेशक राम लखन ठाकुर , प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राम विवेक मिश्रा, पूजा कुमारी, लेखापाल धीरेंद्र कुमार पाठक, कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम, पूर्वी और पश्चिमी सरेन प्रखंड के किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार, प्रेमचंद कुमार, कुंडल कुमार वर्मा, राजू कुमार, बिंदेश्वर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, हरिनंदन प्रसाद समेत अन्य अधिकारी और किसान उपस्थित थे।








किसानों को जैविक खेती, स्प्रिंकल सिंचाई प्रणाली, पराली नही जलाने के साथ तकनीकी खेती इत्यादि के तरीके को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताकर जागरूक किया गया। वहां उपात्स्थिक लोगों को कृषि के साथ पशुपालन और उसके फायदे के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से राज्य के ग्राम पंचायत के अंतर्गत चयनित गांव में राज्य के किसानों को कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने और किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु किसान चौपाल का आयोजन किया जाता है ।

No comments:

Post a Comment