Sunday, 15 May 2022

जनशताब्दी एक्सप्रेस में टिकट मांगने पर बेटिकट यात्रियों ने TTE एस के सिंह को जमकर कुटा।


जनशताब्दी एक्सप्रेस में टिकट मांगने पर बेटिकट यात्रियों ने TTE एस के सिंह को जमकर कुटा।

बीते गुरुवार को पटना से रांची के लिए खुलने वाली 12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस में टिकट चेक कर रहे TTE एस के सिंह कुछ बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों ने पीट दिया या यूं कहें कि कूट दिया। ये न्यूज़ www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।

कुछ लोगों ने बताया कि एस के सिंह टीटीई की ड्यूटी पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी थी। ये ट्रेन जहानाबाद पहुंचते ही बहुत सारे पैसेंजर चढ़ गए। जब TTE टिकट चेक करते D 5 में पहुंचे और यात्रियों से टिकट की मांग की। टिकट की बात को लेकर कुछ यात्रियों से बकझक हो गया और यात्री उत्तेजित होकर एस के सिंह को पीट दिया। सभी बेटिकट यात्री गया आने से पहले ही गाड़ी रोक कर उतर गए। 

टीटीई को इस कुटाई में काफी चोट लगी है । i फिर उनका इलाज किया गया। आपको मालूम होगा की RANCHI JANSHATABDI 12365 exp 411 किलो मीटर दूरी तय कर रांची पहुंचती है ।

ऐसे बात करे बिहार की तो पटना गया रेलखंड , पटना मोकामा रेलखंड पर टिकट चेकिंग के दौरान अक्सर झगड़ा होते रहता है। इन रेलखंडों पर ज्यादातर यात्री बिना टिकट ही चलते है।

कुछ यात्रियों ने बताया कि इस रूट पर हर ट्रैन की यही स्थिति है। पटना से जमुई तक TTE चढ़ते नही और झारखंड में प्रवेश के साथ ही निरीह लोगों का दोहन शुरू कर देते हैं। इनका टिकट चेकिंग अभियान कम वसूली अभियान ज्यादा रहता है ।


एक यात्री गुस्से में बोला कि बिल्कुल सही कहा, आप लोगों को पता होना चाहिए, पूर्व रेलवे में, रेलवे के जितने नियम और क़ानून है, वो जसीडीह और चित्तरंजन(झारखण्ड)के बीच लागू होते हैं! क्योंकी जसीडीह के बाद झाझा (बिहार) और चित्तरंजन के बाद आसनसोल (पश्चिम बंगाल) है।

हमने देखा है कि, झाझा के बाद अगर किसी स्टेशन से कोई दूध वाला अपने दूध लेकर चढ़ता है, तो वो AC कोच में घुस जाता है, पूछने पर कहता है कि बाबू इतनी गर्मी है कि दूध ख़राब हो जायेगा, मजबूरी में चढ़ना पड़ता है, और बंगाल भी कुछ कुछ ऐसे ही प्यार से मैनेज करते हुए चलता है,

लेकिन अगर आप झारखण्ड में जेनरल टिकट लेकर AC तो छोड़िए, Sleeper कोच में पकड़ा गए, तो आपकी ख़ैर नहीं।

हां, दैनिक यात्रियों (MST) को थोड़ी बहुत राहत झारखण्ड में हावड़ा नई दिल्ली मैन लाईन पर, और हावड़ा नई दिल्ली कॉर्ड लाईन पर ज़रूर मिलती है, लेकिन आम यात्रियों को नहीं बख्शा जाता है।


सत्य यह भी हो सकता हैं कि TTE अपना पैकेट चार्ज बढ़ाने के फेर में पिटाया हो। इस महगाई मे घुसखोरी का दर बढ़ता जा रहा है।

1 comment: