रेलवे ने एक बार फिर इन 6 जोड़ी ट्रेन में चादर, कंबल, तकिया सर्विस की शुरुआत की
भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को नित नए नए सुविधा प्रदान कर रही है इसी के तहत कोरोना काल में बंद हुए चादर तकिए और कंबल की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी गई है जैसा कि आपको मालूम है कि रेलवे ने मार्च में ही 8 जोड़ी ट्रेनों में चादर तकिया कंबल की व्यवस्था कर दी थी और फिर से एक बार दक्षिण रेलवे अपने यात्रियों को दिए 6 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा मुहैया करा रही है । ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
आपको मालूम होगा कि भारतीय रेलवे ने एसी में सफर करने वाले अपने यात्रियों के लिए कोरोना की संक्रमण के बढ़ते हुए दर को देखते हुए ए सी कोच में मिलने वाली बेड रोल और कंबल की व्यवस्था बंद कर दी थी इस कारण यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा था ।
ऐसी स्थिति में रेल यात्री अपने घर से बेड शीट लेकर यात्रा कर रहे थे लेकिन अब भारतीय रेलवे ए सी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को इस परेशानी से राहत देने के लिए इन 6 जोड़ी ट्रेनों में भी चादर कंबल तकिए की व्यवस्था कर दी है ।
Sr DME मदुरै की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि निम्न 6 जोड़ी ट्रेनों में बेड रोल चादर कंबल तकिए की व्यवस्था बहाल कर दिया गया है।
1. 12631/12632 Nellai super fast
2. 12661/12662 POTHIGAI SUPERFAT
3. 16787/16788 TEN SVDK exp
4. 16729/16730 MADURAI PUU EXP
5. 1651/12652 MADURAI NiZAMUDDIN EXP
6. 22623/22624 MADURAI MAHAL EXP
जैसा की आप जानते हैं कि 1 अप्रैल 2022 से निम्न 8 जोड़ी ट्रेन में पहले ही शुरू किया जा चुका है।
1. 12615 Chennai to New Delhi Grand trunk exp
2. 16179 Chennai Egmore to Mannargudi exp
3.12685 Chennai Central to Manglaur exp
4. 12638 Madurai to Chennai Egmore Pandian express
5.12664 Tiruchirapalli to Howrah express
6. 16344 Madurai Tiruanantpuram Amritha Exp
7. 16317 Kanniya kumari to Sri Mata vaishno Devi Katra Himsagar Express
8. Kochuveli to Nilambur Road Rajya Rani Express
👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment