पत्नी का ससुराल आने से इंकार करने पर युवक साली को ले भागा
बिहार के छपरा जिले के गांव में एक पिता ने अपने दामाद के ऊपर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि किसी विवाद के कारण उनकी बड़ी बेटी शादी के बाद ससुराल जाना नही चाहती थी। इस पर उनका दामाद ने छोटी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर फरार हो गया। ये न्यूज www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
दरअसल में यह मामला बिहार के छपरा जिले की है। छपरा जिले के गड़खा के कदना नामक गांव में एक युवक अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था तो ससुराल वालों ने अपनी बड़ी बेटी यानी उस युवक की पत्नी को भेजने से इंकार कर दिया । इसके बाद उस युवक ने अपनी नाबालिक साली को प्यार के जाल में फंसाकर गायब हो गया। इसी सिलसिले में उस युवक के ससुर ने अपने दामाद पर पुलिस में शियाकात दर्ज करवाई है। ये मामला महिला हेल्पलाइन को स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह मामला दरियापुर पुलिस स्टेशन के अकबरपुर शीतलपुर गांव निवासी कृष्ण राम के खिलाफ थी। इसमें तेरस राम ने अपनी नाबालिक बेटी के अपहरण का केश दर्ज कराया था। अपने पुलिस रिपोर्ट में ससुर तेरस राम ने अपने दामाद कृष्णा राम पर उनकी नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर ले जाने को लेकर लगाया गया है ।
यहां मामले में नया मोड़ आने से सभी लोग भचक्के रह गए जब महिला हेल्प लाइन पहुंचने के बाद उनकी नाबालिक बेटी ने अपने पिता और घर वालों पर ही बाल विवाह कराने का आरोप लगा दिया। जब मामले की तहकीकात की गई तो मामला कुछ और ही निकला। नाबालिक के अपहरण का बात सामने आने पर पुलिस ने आरोपी जीजा कृष्णा राम को पकड़कर नाबालिक साली के साथ कोर्ट में पेश किया।
इस कृष्णा राम की शादी आज से करीब 12 साल पहले तेरस राम की बेटी सिकांती देवी से हुई थी। कृष्णा राम की दो बेटी और एक बेटा भी है। सिकंती देवी अपने पति से परेशान होकर अपनी मायके चली गई थी। जब कृष्णा राम उसे लाने गया तो तो ससुराल वालों ने अपनी बेटी सीकांति देवी को भेजने से इंकार कर दिया और तुरंत ही घर से निकलने को कह दिया। इसके बाद कृष्णा राम अपनी छोटी और नाबालिक साली को लेकर फरार हो गया। जब अपनी बयान में साली ने पुलिस को बताया की वे लोग उनकी बाल विवाह कराना चाहते थे और वो इस बाल विवाह से बचने के लिए अपने जीजा के साथ गई थी। दरअसल मामला उलझा हुआ है । पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें
👉 इस तरीके से पूरा इनकम टैक्स बचाएं
No comments:
Post a Comment