Friday, 8 April 2022

छठ व्रतियों ने दिया डूबते और उगते सूर्य का अर्घ्य, मुस्लिम सरवर ने बांटी पूजन सामग्री

 

छठ व्रतियों ने दिया डूबते और उगते सूर्य का अर्घ्य, सरवर अंसारी ने बांटी पूजन सामग्री



मारिवऊ रे सुगवा धनुष से, सुगवा गिरे मुरझाए.....

कांचहीं बांस के बहंगींया, बहंगी लचकत जाए....

ये गीत बिहार में डूबते सूरज और उगते सूर्य को अर्घ्य देते समय हर गांव घर और शहर की महिलाएं गा रही है। क्योंकि चैत्री छठ बड़े ही उत्साह से मनाया गया । ये न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।


इस महापर्व में हिंदू क्या मुस्लिम क्या, सभी धर्म के लोग नदी , जलाशय किनारे उगते सूर्य को अर्घ्य देते छठ व्रतियों को देखकर खुश हो रहे थे, सभी मन ही मन अपने मनोकामना छठी मैया से मांग रहे थे, किन्ही को बेटा चाहिए था तो किन्ही को अपने बेटे के लिए नौकरी ।




इस छठ व्रत के मौके पर जहानाबाद जिले के पूर्वी सरेन पंचायत के वार्ड नंबर 6 के पीरगंज मुहल्ले में वार्ड सदस्य के पुत्र सरवर अंसारी अपने साथियों के साथ उत्साह पूर्व छठ व्रतियों के घर घर जाकर पूजा के लिए प्रसाद सामग्री का वितरण करते नजर आए। इस प्रसाद वितरण में उनके साथ रंजन पासवान, अजित पासवान, राहुल कुमार, अखिलेश पासवान, रौशन कुमार, इत्यादि इस वितरण में उनका साथ दिए।



ये छठ पूजा बिहार के हर शहर और गांव में बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस में हर धर्म के लोग चढ़ बढ़ कर भाग लेते हैं ।




सामान्यतः यह छठ पूजा बिहार के साथ साथ झारखंड और उत्तरप्रदेश में भी मनाया जाता है । यह छठ पूजा नहाय खाय से शुरू होकर सप्तमी के उगते सूरज को अरग देने के साथ ही समाप्त हो जाता है। चैत्र मास शुक्ल पक्ष के षष्ठी तिथि को डूबते सुर्य को सभी ब्रती किसी नदी तालाब के पास जाकर ढलते सुरज भगवान को अरग देती है ।





छठ पूजा बिहारवासियों का महापर्व का प्रमुख त्योहार है। अभी बिहार के हर गांव में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है । हिंदू पंचांग से यह त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है। एक चैत्र मास में और दूसरा कार्तिक मास में ।





आज चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत को समाप्त किया गया। जिलें में कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें


👉 बिहार सरकार ने निकाली 2200 सचिवालय सहायक स्तर के पद, जाने आवेदन की .....


👉 बिहार पुलिस मद्य निषेध का रिजल्ट जारी, देखने के लिए क्लिक करें


👉 मैट्रिक पास वाले को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का सुनहरा मौका, अभी आवेदन करें यहां......


👉 बोर्ड की परीक्षा में कम आया 1 अंक तो बोर्ड को कोर्ट में घसीटा, कॉपी रिचैक में मिले बढ़े 28 नंबर....

2 comments: