GENRAL STUDY VOL 5 Question Answer for Competitive exam
आज के समय प्रतियोगिता परीक्षाएं पहले के अपेक्षा थोड़ा कठिन हो गया है । फिर भी कुछ नही बदला है, सभी सिलेबस और पैटर्न लगभग वही है । हम आपके लिए जनरल स्टडी और करेंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर दे रहे है, जिसे पढ़कर अपनी सफलता की सोपान की ओर कदम बढ़ा सके। ये जीएस आप www.operafast.comपर पढ़ रहे हैं ।
1. ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे ?
( a ) उत्तर से दक्षिण की ओर
( b ) पूर्व से पश्चिम की ओर
( c ) दक्षिण से उत्तर की ओर
( d ) पश्चिमी से पूर्व की ओर
Ans- ( a )
2. प्राचीन भारत में हुई वैज्ञानिक प्रगति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन - से कथन सही
1. प्रथम शती ईस्वी में विभिन्न प्रकार के विशिष्ट शल्य औजारों का उपयोग आम था ।
2. तीसरी शती ईस्वी के आरम्भ में मानव शरीर के आन्तरिक अंगों का प्रत्यारोपण शुरू हो चुका था ।
3. पाँचवी शती ईस्वी में कोण के ज्या का सिद्धान्त ज्ञात था । 4. सातवीं शती ईस्वी में चक्रीय चतुर्भुज का सिद्धान्त ज्ञात था । निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
( a ) केवल 1 और 2
( b ) केवल 3 और 4
( c ) केवल 1 , 3 और 4
( d ) 1 , 2 , 3 और 4
Ans- ( c )
3. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी
( a ) नव - पाषाण काल में
( b ) मध्य - पाषाण काल में
( c ) पुरा - पाषाण काल में
( d ) प्रोटो - ऐतिहासिक काल में
Ans- ( a )
4. उत्खनित प्रमाणों के अनुसार पशुपालन का प्रारम्भ हुआ था
( a ) निचले पूर्व पाषाण काल में
( b ) मध्य पूर्व पाषाण काल में
( c ) ऊपरी पूर्व पाषाण काल में
( d ) मध्य पाषाण काल में
Ans- ( d )
5. निम्न पूर्व पाषाण काल के मानव के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा तथ्य सही है ?
( a ) वह पॉलिशदार कुल्हाड़ियों का प्रयोग करता था ।
( b ) वह कोर - उपकरणों का प्रयोग करता था ।
( c ) वह पशु पालक था ।
( d ) वह लघु पाषाण उपकरणों का प्रयोग करता था ।
Ans- ( b )
6. वृहद पाषाण स्मारकों की पहचान की गई है
( a ) संन्यासी गुफाओं के रूप में
( b ) मृतक को दफनाने के स्थानों के रूप में
( c ) मंदिर रूप में
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ( b )
7. दक्षिण भारत की महापाषाणिक समाधियाँ किस काल से सम्बन्धित मानी जाती हैं ?
( a ) पूर्व - पाषाण काल
( b ) नव - पाषाण काल
( c ) ताम्र - पाषाण काल
( d ) लौह काल
Ans- ( d )
8. राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से सम्बन्धित है ?
( a ) बुदिहाल
( b ) संगन कल्लू
( c ) कोलडिहवा
( d ) ब्रह्मगिरी
Ans- ( b )
( a ) पूर्वी भारत
( b ) दक्षिण भारत
( c ) उत्तरी विंध्य क्षेत्र
( d ) कश्मीर घाटी
Ans-( b )
10. संसद के द्रि-सदनों का संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करते हैं?
(A) राज्य सभा के सभापति
(B) लोक सभा के अध्यक्ष
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत के प्रधानमंत्री
उत्तर : (B) लोक सभा के अध्यक्ष
11.कालबेलिया’ लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) झारखंड
उत्तर : (B) राजस्थान
12.भारत के बाहर विश्व का प्रथम योग विश्वविद्यालय, विवेकानंद योग विश्वविद्यालय …………… में आरंभ किया गया था।
(A) लॉस एंजेलिस, यू०एस०ए०
(B) मास्को, रूस
(C) टोक्यो, जापान
(D) ओटावा, कनाडा
उत्तर : (A) लॉस एंजेलिस, यू०एस०ए०
13.श्रीशैलम बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) बियास
(C) कृष्णा
(D) गंगा
उत्तर : (C) कृष्णा
14. धूपगढ़ की पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर : (C) मध्य प्रदेश
15. निम्नलिखित में से किस के द्वारा ‘आनंदमठ’ उपन्यास की रचना की गई थी?
(A) मुल्क राज आनंद
(B) बँकिम चंद्र चटर्जी
(C) प्रेमचंद
(D) रविंद्रनाथ टैगोर
उत्तर : (B) बँकिम चंद्र चटर्जी
16. मुगल वंश का प्रथम सम्राट कौन था?
(A) मुहम्मद शाह
(B) बाबर
(C) अहमद शाह
(D) हुमायूँ
उत्तर : (B) बाबर
17. प्रतिबल की SI इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) पास्कल
(B) जूल
(C) वोल्ट
(D) वॉट
उत्तर : (A) पास्कल
18. निम्नलिखित कथक नर्तकों में से किसने नृत्य और संबंधित विषयों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ‘कलाश्रम’ नामक एक संस्थान की स्थापना की?
(A) उमा डोगरा
(B) दमयंती जोशी
(C) तीरथ राम आजाद
(D) बिरजू महाराज
उत्तर : (D) बिरजू महाराज
19. जल चक्र में कौन-सी प्रक्रिया पौधों द्वारा जल वाष्प निर्मित करती है ?
(A) वाष्पन
(B) संघनन
(C) क्वथन
(D) वाष्पोत्सर्जन
उत्तर : (D) वाष्पोत्सर्जन
20. निम्नलिखित में से किसे ' फलक संस्कृति ' कहा गया है ?
( a ) निम्न पुरापाषाणकालीन संस्कृति
( b ) मध्य पुरापाषणकालीन संस्कृति
( c ) उच्च पुरापाषणकालीन संस्कृति
( d ) हड़प्पा संस्कृति
Ans- ( b )
21. मध्यपाषाणिक संदर्भ में वन्य धान का प्रमाण कहाँ से मिला था ?
( a ) चोपानी माण्डो
( b ) सराय नाहर राय
( c ) लेखहिया
( d ) लंघनाज
Ans- ( a )
22. प्राचीनतम कलाकृतियों का प्रमाण सम्बन्धित है -
( a ) निम्न पूर्व पाषाण काल से
( b ) मध्य पूर्व पाषाण काल से
( c ) उच्च पूर्व पाषाण काल से
( d ) मध्य पाषाण काल से
Ans- ( C )
23. सराय नाहर राय और महदहा सम्बन्धित है -
( a ) विन्ध्य क्षेत्र की नव - पाषाण संस्कृति से
( b ) विन्ध्य क्षेत्र की मध्य - पाषाण संस्कृति से
( c ) गंगा घाटी की मध्य - पाषाण संस्कृति से
( d ) गंगा घाटी की नव - पाषाण संस्कृति से
Ans- ( c )
24. दक्षिण भारत की वृहद पाषाण समाधियाँ सम्बन्धित हैं :
( a ) पूर्व पाषाण काल से
( b ) नव पाषाण काल से
( c ) ताम्र पाषाण काल से
( d ) लौह काल से
Ans- ( d )
No comments:
Post a Comment