Wednesday, 16 February 2022

मखदुमपुर के पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन

 

मखदुमपुर के पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन

बिहार के हर ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया जा रहा है , और इस बैठक में ग्राम विकास से संबंधित योजना को तैयार किया जा रहा है। इसी तरह का एक बैठक मखदुमपुर प्रखंड के सरेन पंचायत के सरेन गढ़ में मंगलवार को किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सरेन पंचायत के मुखिया सविता देवी ने किया । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।




इस बैठक की अध्यक्षता सरेन पंचायत के मुखिया सविता देवी ने किया ।

सरेन पंचायत की मुखिया सविता देवी ने बैठक के दौरान कही कि यह बैठक जीपीडीपी के अंतर्गत ग्राम में विकास का खाका तैयार करने के लिए किया गया है । सामान्यत ग्राम पंचायत स्तर पर विकास योजना तैयार करने में सर्वाधिक विवाद सामने आते रहे है, इसी को देखते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना को सरकार के द्वारा व्यापक बनाया गया है और समुदाय विशेष को शामिल करने वाली भागीदारी प्रक्रिया पर आधारित योजना को तैयार किया जाता है। 



इस बैठक में संविधान के ग्यारहवीं अनुसूची में सूचीबद्ध 29 विषयों से संबंधित सभी विभागों की योजनाओं को एक साथ शामिल किया जाता किया जायेगा । जिसमे पंचायती राज विभाग , मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण , सात निश्चय योजना, हर घर नल का जल, पंचम राज वित आयोग, 14वें वित आयोग की योजना के लिए एवम ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास इत्यादि शामिल है ये सभी योजनाओं का एक ही साथ क्रियान्वित किया जाना है।




सरेन पंचायत के सरपंच मोहि यादव ने बताया कि सरकार की सोच है कि गांव में बिजली पानी व सड़क को मुहैया कराई जाए । इसी को देखते हुए ये बैठक किया जा रहा है इसके अलावा गांव की अन्य सुविधाओं के लिए भी काम किया जाएगा ।  

वही पंचायत के कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम और किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार ने बताया कि गांव का विकास करने में जीडीपी का महत्वपूर्ण योगदान होता है जीपीजीपी तैयार करने में गांव के विकास संबंधी सभी बातों को ध्यान में रखा जाता है ग्राम पंचायत को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सरकार ने ग्राम पंचायत विकास योजना को लागू किया है ताकि पंचायती राज के तहत गांव का विकास हो सके।


इस बैठक में उप मुखिया ममता देवी  सरपंच मोहि यादव ,पंचायत समिति सदस्य,  कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम,  किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार के अलावा कार्यपालक सहायक आकाश कुमार, पंचायत सेवक, आवास सहायक एवं वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे ।

👉 अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

👉फिल्मी स्टाइल में झारखंडी युवक ने की 3 शादी, जब तीसरी बीवी को ... 

👉रेलवे में एक्ट अप्रेंटिस करने का सुनहरा मौका है, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करे....


No comments:

Post a Comment