बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में सहायक निदेशक स्तर के 231 पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है ।इन सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी । ये न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
कृषि विभाग के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक निदेशक शस्य एवम इनके समकक्ष खाली पदों को भरने की पहल की गई है। हम आपको बता दें कि 1990 के बाद राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती के द्वारा पदाधिकारियों की नियुक्ति नही हो पाया है ।
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के बयान के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया के उपरांत 231 पदों पर सफल घोषित उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु कृषि विभाग को अनुशंसा भेज दी गई है।
इसके बाद कृषि विभाग में खाली पद भर जायेंगे, और राजपत्रित अधिकारी की कोई कमी नही रहेगी। बिहार में कृषि कार्य में इनके देख रेख में प्रगति कार्य जारी रहेगा। इन 231 उम्मीदवारों का चारित्रिक जांच भी प्रक्रिया में है । शैक्षणिक जांच के उपरांत इन्हे विभाग जल्दी ही नियुक्ति कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment