Tuesday, 15 February 2022

झारखंड के सिकंदर ने फिल्मी स्टाइल में की 3 शादियां, जब बीवी को पता चला...

 

झारखंड के सिकंदर ने अपनी पत्नी से छिपाकर तीन शादियां की । जब भंडाफोड़ हुआ तो ...

आपने अक्सर फिल्मों में देखा की एक नायक कई कई लड़कियों से शादी करता है । ये शादी इतना गोपनीय होता है की एक पत्नी को अपनी पति के दूसरे पत्नी के बारे में जानकारी नही होता । जब बाद में पता चलता है तो कोहराम मच जाता है । अगर यहां सिनेमा की बात चल गई तो आपको फिल्म नसीब अपना अपना में ऋषि कपूर दो शादियां करता है । अनिल कपूर के मूवी घर वाली बाहर वाली में भी दो शादियां करता है । इसी तरह कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो के होस्ट और देश के जाने माने स्टैंड अप कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा की बॉलीवुड फिल्म किस किसको प्यार करूं । वाली फिल्मी कहानी झारखंड के गिरिडीह जिले में भी देखने को मिली है।
              ( आरोपी की तीसरी पत्नी)

 दरअसल जिस तरह इस फिल्म के लीड एक्टर कपिल शर्मा अपनी इस डेब्यू फिल्म तीन-तीन पत्नियों के चक्कर में पड़ जाते हैं और परेशान होते हैं, उसी तरह गिरिडीह जिले में भी एक व्यक्ति की तीन-तीन पत्नियों की कहानी का खुलासा हुआ है। 


मौके पर उपस्थित जनमानस के अनुसार गिरिडीह के घोडथंबा ओपी के मरपोका में एक युवक सिकंदर विश्वकर्मा की तीन पत्नियां हैं ! पहली पत्नी गिरिडीह जिले के मरपोका गांव की है ! दूसरी पत्नी रजनी दिल्ली और तीसरी पत्नी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, लेकिन वह दिल्ली में ही रहती है । ये न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।


इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब दूसरी पत्नी रजनी पति को खोजते हुए अपने ससुराल घोडथंबा के मरपोका गांव पहुंची ! यहां पहुंचने पर पता चला कि यहां भी उसकी एक पत्नी बसंती है ! बसंती को 2 पुत्र व एक पुत्री है। इसके बाद तो थोड़ी देर के लिए वहां कोहराम मच गया । वहीं अब इस मामले में पत्नी न्याय के लिए पुलिस के पास जाने को आतुर है।

( आरोपी की दूसरी पत्नी )

ओ माई गॉड : एक के साथ दिन में, दूसरी के पास रात में और तीसरी पत्नी से गांव जाकर प्यार करता था पति ।

ओ माई गॉड : एक के साथ दिन में, दूसरी के पास रात में और तीसरी पत्नी से गांव जाकर प्यार करता था पति!

यह फिल्मी स्टाइल में दिखने वाला न्यूज झारखंड के गिरिडीह जिले में किस किसको प्यार करू फिल्म के जैसी कहानी देखने को मिली, जहां एक व्यक्ति ने तीन लड़कियों से शादी की है ।


‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो के होस्ट और देश के जाने माने स्टैंड अप कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा की बॉलीवुड फिल्म किस किसको प्यार करूं वाली फिल्मी कहानी झारखंड के गिरिडीह जिले में भी देखने को मिली है। दरअसल जिस तरह इस फिल्म के लीड एक्टर कपिल शर्मा अपनी इस डेब्यू फिल्म तीन-तीन पत्नियों के चक्कर में पड़ जाते हैं और परेशान होते हैं, उसी तरह गिरिडीह जिले में भी एक व्यक्ति की तीन-तीन पत्नियों की कहानी का खुलासा हुआ है।



     ( आरोपी की पहली पत्नी)

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब दूसरी पत्नी रजनी पति को खोजते हुए अपने ससुराल घोडथंबा के मरपोका गांव पहुंची. यहां पहुंचने पर पता चला कि यहां भी उसकी एक पत्नी बसंती है. बसंती को 2 पुत्र व एक पुत्री है। इसके बाद तो थोड़ी देर के लिए वहां कोहराम मच गया। वहीं अब इस मामले में पत्नी न्याय के लिए पुलिस के पास जाने की बात कह रही है।

एक को दिन में तो दूसरी को रात में देता था टाइम

बताया जाता है कि सिकंदर पिछले 15 सालों से दिल्ली में रहता है। वह दिल्ली के अनंत राज कंपनी में काम करता था। रजनी भी वहीं काम करती थी। सिकंदर ने रजनी को प्रेम जाल में फंसाया और 1 जुलाई 2014 को उससे शादी कर ली।
 इसके बाद सिकंदर ने 2020 में यूपी की रहने वाली अंजली ढाका को भी अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर ली। हालांकि अंजलि भी दिल्ली में ही रहती थी । इसलिए सिकंदर फिल्मी अंदाज में दिल्ली में रहने वाली दोनों पत्नियों को समय देता रहा। एक को दिन में तो दूसरी को रात में समय देता था। लेकिन, इसी बीच एक दिन सिकंदर का मोबाइल रजनी के पास छूट गया और तभी फोन से तीसरी पत्नी से बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आ गई।


कानाफूसी का दौर जारी

इसी बीच दूसरी पत्नी मारकोपा गांव पहुंची जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। सिकंदर विश्वकर्मा ने अपनी तीनों पत्नियों से छिपा कर रखा कि उसकी शादी हो चुकी है। जब इस बात का खुलासा हुआ तो पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोग गली, मोहल्ला चौक-चौराहों पर इस घटना की चर्चा कर रहे हैं। कई लोग हंस रहे हैं तो कई लोग गुस्से में भी है। हालांकि इस मामले में अब पत्नी अब थाना जाकर न्याय की गुहार लगाने की बात कह रही है।


महिला संगठनों ने जताया विरोध

वहीं इस मामले को देखते हुए कई महिला संगठनों ने भी आगे आकर पहल करने की कोशिश कर रही हैं। एका नारी संगठन पदाधिकारी रेखा शर्मा का कहना कि यह पूरा मामला महिलाओं के साथ फ्रॉड का है । महिला संगठन पदाधिकारी कविता मुर्मू ने कहा कि यह मामला महिलाओं की निजता का हनन भी है। उसने तीनों लड़कियों को साथ गलत किया है। इस मामले में कानून के अनुसार उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।


👉 बिहार बोर्ड ने 10th/12th के इन छात्रों के डॉक्यूमेंट में त्रुटि सुधार या डुप्लीकेट सीटीफिकेट हेतु प्रोसेसिंग फीस और टाइम लिमिट....


1 comment: