BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD 10th class and 12th class , Duplicate Certificate, Duplicate marksheet नया शुल्क दर और करेक्शन शुल्क दर जारी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट मार्कशीट सर्टिफिकेट में सुधार हेतु न्यू फीस दर।
अक्सर ये देखने को मिलता है कि मैट्रिक और इंटर पास होने वाले छात्र छात्राओं के मार्कशीट या सर्टिफिकेट में कोई ना कोई त्रुटि रह जाता है। वो छात्र छात्राओं के नाम , पिता का नाम , date of birth, या लिंग संबंधित गलतियां हो जाती है । यह त्रुटि छात्र छात्रा या फिर बोर्ड से हो जाता है । गलती चाहे किसी का हो लेकिन भुगतना तो छात्र को होता है। यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ये बताएंगे की ये गलती कैसे सुधारा जाए, और इसके लिए बोर्ड ने correction fee कितना रखा है । आप सब यह पोस्ट को पूरा अन्त तक जरूर पढ़े ताकि bihar school examination board के marksheet और सर्टिफिकेट में करेक्शन की पूरी जानकारी मिल सके । साथ ही साथ कभी कभी छात्रों का मार्कशीट खो जाता है । उन्हें डुप्लीकेट मार्कशीट सर्टिफिकेट जारी करवाने के लिए कितना पैसा देना होता है, पता ही नही चलता । इसके लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना ने एक आदेश निकालकर बोर्ड द्वारा ली जाने वाली fee या सुविधा शुल्क के बारे में जानकारी दी है ।
BiharBoard 10th/12th Class Marksheet certificate correction or Duplicate marksheet certificate बिहार बोर्ड मार्कशीट सर्टिफिकेट सुधार
यदि आप बिहार बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण है और अपना इंटर या मैट्रिक का सर्टिफिकेट में किसी तरह का भी करेक्शन करवाना चाहते हैं तो आप नीचे लिखे गए प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने Marksheet या सर्टिफिकेट में सुधार करवा सकते हैं । या डुप्लीकेट सर्टिफिकेट इश्यू करवाना चाहते है इसके लिए सबसे पहले आप जिस स्कूल या कॉलेज से परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं उस स्कूल या कॉलेज में जाएं। वहां अपने स्कूल या कॉलेज के प्रधानाध्यापक के नाम एक आवेदन लिखें जिसमें वह स्कूल डिविजनल कार्यालय को अग्रेषित करने के लिए सत्यापन किया जाएगा उसके बाद अपने निकटतम क्षेत्र के अनुसार मंडल कार्यालय को चुने और आप संबंधित शिक्षा मंडल के कार्यालय में जा सकते हैं । नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मूल प्रमाण पत्र या मार्कशीट में जो भी त्रुटि या गलती हो उसमें सुधार करवा सकते हैं। अब हम आपको यह बता रहे हैं कि सर्टिफिकेट में गलती सुधार कैसे कराएं। साथ में यह भी जाने की सर्टिफिकेट में नाम करेक्शन का फीस क्या है।
बीएसईबी के छात्र या छात्रा निम्नलिखित विवरण में सुधार सकते हैं। जैसे -
Student name
Father name
Mother name
Date of birth
sex
Photo
आप लोगो के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है। बिहार बोर्ड के द्वारा डुप्लीकेट मार्कशीट सर्टिफिकेट और भूल सुधार से सम्बंधित एक बड़ी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बीएसईबी या बिहार बोर्ड ) ने इंटरमीडिएट व मैट्रिक वार्षिक/कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, व इंटरमीडिएट व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को उनकी मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और ऑरिजनल सर्टिफिकेट में करेक्शन करवाने का एक मौका दिया है। आप निम्न बताये गए तरीको से आप अपना प्रमाण पत्रो सुधार करवा सकते है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा निर्गत विभिन्न वर्षो के माध्यमिक एवं इंटर से संबंधित जो भी अभिलेख या Document हो जैसे मार्क्सशीट , प्रोविजनल, ओरिजिनल प्रमाण पत्र की डुप्लीकेट कॉपी या फिर उसमें किसी तरह की करेक्शन करवाना हो । इसके लिए आवेदन के साथ processing fee भी लिया जाएगा । जो निम्नवत है ।
संबंधित
Duplicate sheet मैट्रिक इंटर डिलीटेड परीक्षा
मूल प्रमाण पत्र 500/- 600/- 600/-
प्रोविजनल सर्टिफिकेट 300/- 240/- 240/-
मार्कशीट 300/- 300/- 300/-
माइग्रेशन 350/- 240/- ---
रजिस्ट्रेशन 200/- --- 200/-
English version
मूल प्रमाण पत्र 500/- 600/- 600/-
प्रोविजनल सर्टिफिकेट 300/- 240/- 240/-
मार्कशीट 300/- 300/- 300/-
माइग्रेशन 350/- 240/- ---
रजिस्ट्रेशन 200/- --- 200/-
English version
certificate 500/- 600/ - ---
BSEB Certificate Correction and Duplicate copy
Student द्वारा लिखे गए आवेदन को स्कूल प्रिंसिपल अग्रसारित और वेरिफाई कर वापस कर देंगे। छात्र छात्रा विद्यालय द्वारा वेरिफाई किए गए आवेदन की कॉपी व निर्धारित फीस के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय के काउंटर पर जमा करेंगे और रसीद लेंगे। कार्यालय आवेदन की जांच करेंगे। मार्कशीट / उपरोक्त सर्टिफिकेट में करेक्शन होने के बाद परीक्षार्थी अपनी रिवाइज्ड मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट एवं ऑरिजनल सर्टिफिकेट की दूसरी कॉपी प्राप्त करेंगे।BSEB Certificate Correction and Duplicate copy
Bihar Board 10th/12th class Minor correction/Major correction
>बिहार बोर्ड ने अपने आदेश में Bihar Board 10th/12th Original/provisional Certificate/Marksheet में minor या major Correction के लिए में ये मौका एक बार फिर दिया है। बिहार बोर्ड की मानें तो मैट्रिक और इंटर पास किसी भी वर्ष के छात्र अंक पत्र और प्रोविजनल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड को मार्कशीट सुधार या द्वितीयक सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
सेवा में
श्रीमान सचिव महोदय जी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक
विषय: अंकपत्र / मूल प्रमाण पत्र में त्रुटि सुधार / Duplicate के सम्बन्ध में।
महाशय,
उपरोक्त विषय के संदर्भ में सूचित करता हूं, कि मैं…………… छात्र/ छात्रा हूं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट/मैट्रिक परीक्षा वर्ष :………… मैं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। महोदय कारण यह है कि परीक्षा समिति द्वारा मुझे प्राप्त सर्टिफिकेट में मेरे नाम में त्रुटि पाई गई है जिसमें मेरा नाम……..(सही नाम लिखें)……. की जगह ………(जिस नाम को बदलना चाहते हैं)………पाई गई है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है, कि इस आवेदन पत्र को स्वीकृत करके उपरोक्त त्रुटि को सुधार करने की कृपया की जाये। इसके लिए मैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का सदा आभारी रहूंगा।
प्रमाण पत्र पर अंकित ……………………….(जो त्रुटि है या गलती है उसे यहाँ लिखे)
सही ………………………….(जो सुधार करना चाहते है या डुप्लीकेट चाहते है यह लिखे)
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इस आवेदन पत्र को स्वीकृत करके उपरोक्त त्रुटि को सुधार करने की कृपया करे। इसके लिए मैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का सदा आभारी रहूंगा/रहूंगी।
आपका विश्वासी
नाम……………………
रजिस्ट्रेशन का वर्ष 20….
रजिस्ट्रेशन नम्बर ……….
Roll no ……………..
सत्र ……………………
Roll code ……………
ये आवेदन प्रोसेसिंग fee के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में जमा कर दें । एक निश्चित समय के बाद आपको डॉक्यूमेंट में सुधार या डुप्लीकेट cerificate से मिल जायेगा।
No comments:
Post a Comment